New Update
/sootr/media/post_banners/347e02f3c2bce9faf07076349a8ea01522c2388afa269a7df4383bff61a1cbe2.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सपा ने चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी ने पन्ना से महेन्द्र वर्मा (लोधी) और मनगवां से इंजी. प्रीति वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने भोपाल की गोविंदपुरा सीट से डॉ. विवेक परिवार को मैदान में उतारा है। पार्टी ने सागर की बंडा सीट से सुनील जैन पर भरोसा जताया है। जानें किसे कहां से मिला टिकट...