धार में प्रियंका गांधी की सभा से 8 जिलों की 43 सीटों पर नजर, इसमें 28 जीती थी कांग्रेस, यहां 18 आदिवासी सीट, कांग्रेस ने 14 जीती

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
धार में प्रियंका गांधी की सभा से 8 जिलों की 43 सीटों पर नजर, इसमें 28 जीती थी कांग्रेस, यहां 18 आदिवासी सीट, कांग्रेस ने 14 जीती

संजय गुप्ता, INDORE. धार में प्रियंका गांधी की सभा गुरूवार को हो रही है। राहुल गांधी शाजापुर जिले की कालापीपल सीट से कांग्रेस का चुनावी आगाज कर चुके हैं और प्रियंका जबलपुर में एक सभा कर महाकौशल क्षेत्र में चुनावी बिगुल बजा चुकी है। अब कांग्रेस से लेकर गांधी परिवार का पूरा ध्यान मप्र के सत्ता के गलियारे मालवा-निमाड़ पर है, जहां पर 66 सीट आती है, बीते चुनाव में यहां पर कांग्रेस 34 सीट जीत सत्ता में आई थी। प्रियंका की सभा धार के मोहनखेड़ा में हो रही है जो जैन तीर्थ भी है और यह पूरा बेल्ट आदिवासी है। धार के साथ मप्र में सबसे ज्यादा सात जिलों की सीमाएं छूती है और धार सहित कुल आठ जिलों में यहां पर 43 विधानसभा सीट है। जिसमें कांग्रेस ने साल 2018 में 28 सीट जीती थी और बीजेपी को इससे आधी महज 14 मिली थी।

बीते चुनाव में 43 सीट पर स्कोर कांग्रेस 28- बीजेपी 14, एक निर्दलीय

धार जिला- सात सीट इसमें छह कांग्रेस ने एक बीजेपी जीती, यहां आदिवासी सीट 5 जो सभी कांग्रेस ने जीती

झाबुआ जिला- यहां तीन सीट सभी आदिवासी, दो कांग्रेस ने एक बीजेपी ने जीती

अलीराजपुर जिला- यहां दो आदिवासी सीट, दोनों कांग्रेस ने जीती

बड़वानी जिला- यहां चार सीट, सभी आदिवासी, तीन कांग्रेस ने एक बीजेपी ने जीती

उज्जैन जिला- यहां सात सीट, कांग्रेस ने चार जीती तीन बीजेपी के पास गई, एससी सीट दो दोनों कांग्रेस ने ही जीती थी

रतलाम जिला- यहां पांच सीट, इसमें कांग्रेस ने दो बीजेपी ने तीन जीती थी, एसटी दो कांग्रेस और बीजेपी ने एक-एक जीती, एक एससी सीट आलोट कांग्रेस ने जीती

खरगोन जिला- यहां छह सीट, इसमें कांग्रेस ने पांच सीटी जीती, एक निर्दलीय के पास गई, बीजेपी को एक भी सीट नहीं। एसटी सी दो थी एक कांग्रेस और दूसरी निर्दलीय ने जीती। एक एससी सीट कांग्रेस के पास गई।

इंदौर जिला- यहां नौ सीट, इसमें कांग्रेस ने चार और बीजेपी ने पांच जीती, एक एससी सीट सांवेर जो कांग्रेस के पास गई थी।

आदिवासी 18 में से 14 सीट जीती थी कांग्रेस, बीजेपी को 3 मिली

धार जिला- सरदारपुर, गंधावनी, धरमपुरी, कुक्षी और मनावर सभी आदिवास सीट कांग्रेस जीती

झाबुआ जिला- यहां की आदिवासी थांदला, पेटलावद आदिवासी सीट कांग्रेस ने तो झाबुआ बीजेपी ने जीती थी

अलीराजपुर जिला- दोनों अलीराजपुर और जोबट कांग्रेस ने जीती

बड़वानी- चार सीट में सेंधवा, राजपुर और पानसेमल कांग्रेस ने जीती और बडवानी बीजेपी जीती

खरगोन- यहां की भीकनंगाव आदिवासी सीट कांग्रेस ने तो भगवानपुर निर्दलीय ने जीती

रतलाम- यहां की रतलाम ग्रामीण आदिवासी सीट बीजेपी ने तो सैलाना सीट कांग्रेस ने जीती

इंदिरा से लेकर सोनिया गांधी, राहुल भी आ चुके मोहनखेड़ा

प्रियंका मोहनखेड़ा में सबसे पहले राजगढ़ की कृषि उपज मंडी ‎के सामने टंट्या मामा की 5 फीट ऊंची प्रतिमा ‎का अनावरण करेंगी। यहां से मार्केटिंग‎ सोसाइटी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगी। प्रियंका मोहनखेड़ा आने वाली गांधी परिवार की चौथी सदस्य हैं। उनके पहले, उनकी दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी यहां आ चुके हैं। इनमें से सोनिया गांधी और राहुल गांधी यहां सभा भी कर चुके हैं। प्रियंका के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला समेत प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, विधायक मौजूद रहेंगे। राजगढ़ की मार्केटिंग सोसाइटी परिसर में आम सभा के लिए एक लाख वर्ग फीट का विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है।

सभास्थल पर सवा घंटे रहेंगी प्रियंका

प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगी। यहां से हेलिकॉप्टर से 11.30 बजे मोहनखेड़ा स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगी। मोहनखेड़ा में जैन तीर्थ मंदिर पर 11.40 बजे दर्शन-पूजन करेंगी। यहां जैन मंदिरों के ट्रस्टियों से मिलेंगी। 12 बजे टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। यहां से वे कार से सवा 12 बजे जन आक्रोश यात्रा के कार्यक्रम स्थल राजगढ़ पहुंचेंगी। यहां आमसभा को संबोधित करेंगी। 1.50 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेंगी।

MP News MP न्यूज़ Priyanka Gandhi's visit to MP keeping an eye on 8 districts Congress has expectations from Priyanka प्रियंका गांधी का मप्र दौरा 8 जिलों पर नज़र कांग्रेस को प्रियंका से उम्मीद