जयपुर में बैठक के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा- मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जयपुर में बैठक के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा- मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई

JAIPUR. जयपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज कर दिया। बुधवार, 27 सितंबर को बीजेपी की बैठक से बाहर आते समय संवाददाताओं ने जब शेखावत से पूछा कि आपके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़वाने की चर्चाएं चल रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय तो पार्टी जाने, कौन चुनाव लड़ेगा? यह पार्टी संसदीय बोर्ड तय करेगा, लेकिन फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।

चुनावी समीकरण पर भी की गई चर्चा

राजस्थान में भाजपा ने चुनावी रणनीति तय कर ली है, करीब साढ़े छः घंटे तक चली मैराथन बैठक के माध्यम से आगे की रणनीति तैयार की गई। साथ ही प्रत्याशियों के चयन का आधार भी इस बैठक में तय किया गया। शेखावत का कहना है कि इस बैठक में राजस्थान में आगामी चुनाव संबंधी बिंदुओं पर विचार हुआ और सारी परिस्थितियों और क्षेत्रों पर चर्चा हुई। चुनाव में क्या समीकरण बनेंगे? उस पर भी चर्चा की गई हुई। साथ ही चुनाव के हालात पर भी चर्चा हुई। बता दें कि वर्तमान सरकार के हालात पर भी चर्चा हुई। समाज और प्रदेश में व्याप्त मुद्दों के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।

यह खबर भी पढ़ें

जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने सभा-संवाद और देव दर्शन कर की मिशन 2030 की शुरुआत, 18 जिलों की यात्रा करेंगे

भ्रष्टाचार को लेकर भी चर्चा

बैठक में भ्रष्टाचार के विषय पर भी बहुत विस्तार से चर्चा की गई। आने वाले चुनाव से संबंधित बिंदुओं पर भी बातचीत की गई। उनका कहना है कि बैठक में मेरे चुनाव लड़ने संबंधी कोई चर्चा नहीं हुई। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार सबसे भ्रष्टाचारी सरकार है। इससे पूर्व में भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा था और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस कानून-व्यवस्था सहित सभी मोर्चों में असफल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता शेखावत ने बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भीलवाड़ा में एक मीडियाकर्मी से कहा कि, कांग्रेस सरकार ने सुरक्षा को लेकर भी कई बार चूक की है।

विधानसभा चुनाव corrupt government Gehlot government भ्रष्टाचारी सरकार Rajasthan गहलोत सरकार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत Assembly Elections Union Minister Gajendra Singh Shekhawat राजस्थान