JAIPUR. राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर ने फेसबुक पर 2 पोस्ट लिखी है। जिसमें गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की वजह बताई है। इसी के साथ गोदारा ने इस मामले में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गोदारा ने गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर फिरौती की रकम में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है। गोगामेड़ी की हत्या के बाद गोदारा के नाम से फेसबुक आईडी से दो पोस्ट वायरल हुई है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा की फेसबुक पोस्ट
पहली पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गोदरा ने कहा कि दुश्मनों का साथ देने की वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है जबकि दूसरी पोस्ट में निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का जिक्र किया गया है। जिसमें कहा गया कि इस मामले में हमें वैभव गहलोत ने शामिल कराया था, वैभव हमसे एक्सटॉर्शन मनी का हिस्सा लेता था। हमारे पास इस बात का सबूत है।
वैभव गहलोत को लेकर में क्या लिखा गया?
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि गोगामेड़ी की हत्या सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के विवाद में हुई है। साथ ही गोदारा ने मामले में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम लेते हुए आरोप लगाए है। लिखा कि वैभव गहलोत ने ही उसे डिस्ट्रीब्यूशन के खेल में शामिल कराया। इसमें एक बड़ा हिस्सा खुद वैभव गहलोत लेते हैं, कहा कि एक्सटॉर्शन मनी का बड़ा हिस्सा वैभव गहलोत के पास जाता था। साथ ही खुलासा किया कि उसे तो डिस्ट्रीब्यूशन के खेल में खुद वैभव गहलोत ने इंवॉल्व कराया था। उसने यह भी कहा कि इस बात के उसके पास पक्के सबूत और कॉल रिकार्डिंग हैं। साथ ही यह भी लिखा है कि गहलोत ने ही उसे बड़े उद्योगपतियों के नंबर दिए थे। वहीं रोहित ने अपने पोस्ट में जल्द ही कुछ और बड़े नामों का खुलासा करने का दावा किया है।
मारे गए साथी नवीन सिंह को बताया शहीद
रोहित गोदारा के नाम की वायरल इस पोस्ट में गोगामेड़ी की गोली मारने के बाद हुई फायरिंग में मारे गए बदमाशों के तीसरे साथी नवीन सिंह शेखावत का शहीद बताया गया। पोस्ट में गोदारा ने ये लिखा है कि गोगामेड़ी की हत्या के दौरान मारे गए नवीन सिंह शेखावत की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। साथ ही रोहित ने हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात दोहराई है।
गोगामेड़ की हत्या के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं और इस बीच इस पोस्ट ने मामले को अलग ही रंग दे दिया है। राजस्थान में अब चूंकि सत्ता परिवर्तन हो गया है ऐसे में इस तरह के आरोप कांग्रेस और वैभव गहलोत के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।
FIR में अशोक गहलोत और डीजीपी का नाम
इधर, गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने मामले में FIR दर्ज करवाई है। इसमें शीला शेखावत ने अशोक गहलोत और राजस्थान के डीजीपी का नाम लिया। सुखदेव सिंह की पत्नी ने निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा कि इन लोगों को हर जगह से सूचना आ रही थी कि गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची जा रही है। फिर भी इन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।