इंदौर में खुलेआम बिक रहा गांजा, रहवासियों ने लगा दिए गांजा मिलने के पोस्टर, उधर विवाद में गुंडों ने हवाई फायर किए, सिपाही सस्पेंड

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में खुलेआम बिक रहा गांजा, रहवासियों ने लगा दिए गांजा मिलने के पोस्टर, उधर विवाद में गुंडों ने हवाई फायर किए, सिपाही सस्पेंड

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में नशाखोरी की बढ़ती शिकायतों के बाद अब रहवासी भी खुलकर इसके विरोध में आने लगे हैं। इंदौर के द्वारकापुरी में तो बार-बार गांजे की खरीदी के लिए पहुंचने वाले नशेड़ियों से परेशान होकर रहवासियों ने पोस्टर ही लगा दिए कि गांजा यहां नहीं पीछे मिलता है। बुधवार को कुछ लोग गांजा की खरीदी के लिए पहुंचे और रहवासियों से विवाद हुआ, इसके बाद रात को कुछ लोग बाइक पर सवार उसी क्षेत्र में पहुंचे और हवाई फायर किए। वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर एडिशनल डीसीपी ने खुफिया विभाग के एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

इसलिए सिपाह को किया सस्पेंड

रहवासियों का आरोप था कि शिकायत के बाद भी सिपाही ने कार्रवाई नहीं की। वहीं सस्पेंड सिपाही राजाराम ने अधिकारियों को बताया कि बुधवार को थाने के रोस्टर के हिसाब से छुट्‌टी थी। रहवासियों में से दीपू काले ने गांजे के साथ एक युवक के पकड़ने की जानकारी दी। राजाराम ने उसे थाने ले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद राजाराम अपने परिवार के साथ व्यस्त हो गया। वह इस मामले में थाने पर या संबंधित साथियों को जानकारी नहीं दे पाया। द्वारकापुरी में गांजा बेचने को लेकर पहले भी थाने पर शिकायत पहुंचती रही है। रहवासियों ने कई बार मोर्चा खोला, लेकिन गांजा माफियाओं पर स्थानीय नेताओं के दबाव के चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। यहां लाल बाउंड्री और प्रजापत नगर इलाके के साथ अन्य इलाकों में भी गांजा तस्कर सक्रिय हैं।

हवाई फायर करने वालों के खिलाफ केस

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक अहीर खेड़ी, दिग्विजय नगर में में हवाई फायर के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में पिस्टल लेकर भागे रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अतुल काकाणी हत्याकांड के आरोपी ने चलाई गोली

सिरपुर में कुछ सालों पहले व्यापारी अतुल काकाणी की मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन लूटने के बाद चेतननाथ और शुभम नेपाली सहित अन्य लोगों ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद शुभम नेपाली को जमानत मिल गई थी। वह इसके बाद भी कई अपराधों में शामिल रहा। कुछ दिन पहले उसने इलाके में गांजा बेचना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को शुभम का एक साथी कार से गांजा वाली महिला के यहां आया। यहां चौकीदार से उसकी कहासुनी हो गई। बाद में उसने बाइक से आकर विवाद किया। इसके बाद यहां गोली चला दी। रात में एडिशनल डीसीपी और एसीपी शुभम के एक साथी को रहवासियों के बीच लेकर पहुंचे। यहां आरोपी ने पैर पकड़कर माफी मांगी। शुभम नेपाली का गुंडे दीपक टुंडे से विवाद भी चल रहा है।

इंदौर में नशाखोरी इंदौर में गांजा मिलने के पोस्टर इंदौर में खुलेआम बिक रहा गांजा इंदौर में नशाखोरी की बढ़ती शिकायतें drug addiction in Indore posters of ganja being found in Indore ganja being sold openly in Indore Increasing complaints of drug abuse in Indore