पति के नाम दर्ज गैस कनेक्शन हो सकेगा लाड़ली बहनों के नाम पर, सस्ता सिलेंडर पाने की सबसे बड़ी बाधा होगी दूर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पति के नाम दर्ज गैस कनेक्शन हो सकेगा लाड़ली बहनों के नाम पर, सस्ता सिलेंडर पाने की सबसे बड़ी बाधा होगी दूर

ALIRAJPUR. अलीराजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि जिन लाड़ली बहनों के यहां गैस का कनेक्शन पति के नाम पर है, उसका नामांतरण अब आसानी से हो सकेगा। सीएम ने जिला कलेक्टर को मंच पर बुलाकर यह निर्देश दिए कि गैस एजेंसियों को यह निर्देश दिए जाएं कि ऐसी लाड़ली बहनों के नाम गैस कनेक्शन जल्द से जल्द नामांतरित कराया जाए, जिनके यहां अभी गैस का कनेक्शन पुरुषों के नाम पर है। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने उज्ज्वला और लाड़ली बहना को एक सितंबर से रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।


Add a heading (7).jpg

गैस कनेक्शन नाम पर न होने की थी समस्या

दरअसल ज्यादातर लाड़ली बहनों के नाम पर गैस कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे में सरकार द्वारा की गई घोषणा का लाभ ज्यादातर लाड़ली बहनों को इस वजह से नहीं मिल पा रहा है कि गैस कनेक्शन उनके नाम नहीं हैं। अब मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है, माना जा रहा है कि प्रशासन गैस एजेंसियों को ताकीद देकर जल्द गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम नामांतरित करा देगा तो लाड़ली बहनों को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध होने लगेगा।

अलीराजपुर को जिला बनाने का भी वादा

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी के रुपए भी लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं। मैं आपका भाई हूं और आप सभी मेरे परिवार की सदस्य हैं। सीएम बोले कि इस बार आशीर्वाद देकर सरकार बनवा दो, अगली बार अलीराजपुर जिला बन जाएगा।

MP News MP न्यूज़ CM का ऐलान लाड़ली बहनों के नाम पर गैस कनेक्शन का नामांतरण CM's announcement in the name of beloved sisters Change of name of gas connection