Rajasthan | Gehlot सरकार ने फिर दिखाया नया सपना, Jaipur की Lifeline रामगढ़ बांध पर दांव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Rajasthan | Gehlot सरकार ने फिर दिखाया नया सपना, Jaipur की Lifeline रामगढ़ बांध पर दांव

जो हाल भोपाल की कलियासोत नदी के हैं वैसे ही हाल राजस्थान के जयपुर के रामगढ़ बांध के भी हैं। जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले रामगढ़ बांध को भरने का सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सपना दिखाया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की लेकिन द सूत्र ने मामले की पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि गहलोत जो सपना दिखा रहे हैं उसका पूरा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।