जो हाल भोपाल की कलियासोत नदी के हैं वैसे ही हाल राजस्थान के जयपुर के रामगढ़ बांध के भी हैं। जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले रामगढ़ बांध को भरने का सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सपना दिखाया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की लेकिन द सूत्र ने मामले की पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि गहलोत जो सपना दिखा रहे हैं उसका पूरा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।