मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जनता को दी गई सात गारंटियों का प्रचार करने के लिए कांग्रेस की गारंटी यात्राएं आज से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के क्षेत्र से इस गारंटी यात्रा की शुरुआत की। भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्राओं के मुकाबले में कांग्रेस ने बसों के जरिए यह गारंटी यात्राएं निकालने की तैयारी की है। यात्राएं 12 दिन चलेंगी।
140 सीटों को करेंगी कवर
ये गारंटी यात्राएं राजस्थान के 31 जिलों के 140 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी और लगभग 250 सभाएं होंगी। साथ ही 4400 किलोमीटर से अधिक इस यात्रा के दौरान 2 करोड़ गारंटी कार्ड वितरित किए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने आज 7 जयपुर से इस यात्रा को शुरू कर दिया है और अब 8, 9, 10, 11,14 और 15 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में यात्राओं में शामिल होंगे। पार्टी को उम्मीद है कि कांग्रेस गारंटी यात्राएं कांग्रेस पार्टी और लोगों के बीच सीधे संवाद के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेंगी।
स्टार प्रचारक भी होंगे शामिल
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी यात्राओं में शामिल होंगे। इन यात्राओं के लिए सीपी जोशी, सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, प्रमोद जैन भाया, हरीश चौधरी और गोविंद राम मेघवाल को क्रमशः उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर के सात संभागों का प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस गारंटी यात्रा में लगभग 250 कार्यक्रम होंगे जिनमें 137 कांग्रेस गारंटी संवाद , 10 रोड़ शो तथा पब्लिक रैलियों का आयोजन होगा इसके अतिरिक्त1000 कांग्रेस गारंटी शिविर भी लगेंगे।