RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव जिले में पहुंची जहां डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अर्जुनी में आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित वरिष्ठ नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सीएम प्रमोद सावंत ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
परिवर्तन यात्रा में पहुंचे गोवा के CM प्रमोद सावंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर पता चला कि गोबर घोटाला भी होता है। चारा घोटाले के सिलसिले में लालू यादव सालों तक जेल में थे, अब समय आ गया है। मुझे लगता है कि वे (भूपेश बघेल) भी इस घोटाले के सिलसिले में निश्चित रूप से जेल जाएंगे। उन्होने आगे कहा कि यहां की जनता डबल इंजन की सरकार बनाने तैयार है।
सीएम सावंत ने लोगों से की BJP की सरकार बनाने की अपील
अर्जुनी में जनसभा के बीजेपी की परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव शहर पहुंची जहां रोड शो किया गया। इस दौरान जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। अर्जुनी से परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव कृषि उपज मंडी में पहुंची थी। जहां गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश पर जमकर हमला बोला।
बीजेपी निकाल रही परिवर्तन यात्रा
बता दे कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की सत्ता में बदलाव के लिए बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर जागृत करने के लिए रैली और सभाएं हो रही है। विधानसभा चुनाव में विजय के संकल्प के साथ दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी की आराधना और विशाल आम सभा के साथ परिवर्तन यात्रा निकाली गई है।