JAIPUR. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या से पूरे राजस्थान में सनसनी है। हत्या की बाद की गई जांच में यह सामने आया है कि जयपुर का एक कपड़ा व्यापारी अपने साथ शूटर्स को लेकर आया था। गोगामेड़ी से व्यापारी की जान पहचान होने की वजह से सुरक्षा गार्ड ने उन तीनों को घर में दाखिल होने दिया था। इससे पूर्व व्यापारी ने गोगामेड़ी से फोन पर किसी की बात भी कराई थी। व्यापारी ने शादी का कार्ड अपने हाथों से सुखदेव सिंह को देने की बात सुरक्षा गार्ड को बताई थी। ताज्जुब इस बात का है कि शूटर्स ने सुखदेव सिंह के साथ-साथ नवीन नाम के उस व्यापारी को भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।
नवीन के कॉल डिटेल की हो रही जांच
पुलिस अब उस कपड़ा व्यापारी नवीन के कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवीन का शूटर्स के साथ क्या कनेक्शन था, और शूटर्स ने नवीन को क्यों रास्ते से हटा दिया। बता दें कि पंजाब पुलिस ने 8 माह पहले ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हमले की साजिश का अलर्ट राजस्थान पुलिस को भेज दिया था। इस पर गोगामेड़ी की सुरक्षा में लापरवाही के सवाल भी उठ रहे हैं।
करणी सेना का सदस्य था नवीन
रिश्तेदारों से बातचीत में यह पता लगा है कि मृतक व्यापारी नवीन करणी सेना से जुड़ा था। जिस वजह से उसकी गोगामेड़ी से जान पहचान थी। सुखदेव सिंह कई मर्तबा नवीन के रिश्तेदारों के यहां कार्यक्रमों में शरीक हो चुके थे। उनके घर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को बताया है कि उसने नवीन से पूछताछ भी की थी, तब उसने शादी का कार्ड देने की बात कही थी।
शूटर्स ने दनादन 18 राउंड फायर किए
सुखदेव सिंह के घर के अंदर सभी ग्राउंड फ्लोर पर बने करणी सेना के दफ्तर में बैठे थे। नवीन सुखदेव सिंह के करीब बैठा वीडियो में दिखाई दे रहा है। शूटर्स सामने वाले सोफे पर बैठे थे। 5 मिनट बातचीत के बाद मोबाइल पर कुछ देखने में व्यस्त गोगामेड़ी पर शूटर्स ने गोलियां चलानी शुरु कर दीं। गोली गोगामेड़ी और नवीन दोनों को मारी गई। तीसरी गोली सुखदेव सिंह के रिश्तेदार को भी मारी गई।
स्कूटी सवार पर फायरिंग करके स्कूटी लूट कर ले गए
फायरिंग के बाद दो बदमाश भागते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को बदमाशों ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गया। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
नवीन के साथ हुआ दगा या फिर वो भी साजिश में था शामिल?
पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि इस साजिश में क्या नवीन भी शामिल था, या फिर शूटर्स ने किसी पहचान के चलते उसके साथ धोखा किया। वारदात के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नवीन एक शूटर का हाथ पकड़कर उसे रोकने का प्रयास कर रहा है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे हत्याकांड की परत दर परत पड़ताल कर रही है। इस वारदात ने पूरी राजस्थान पुलिस को चुनौती दी है। वहीं इस मामले में हो रही सियासत के चलते भी उस पर काफी ज्यादा दबाव है।