छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4 % की बढ़ोतरी, अब केंद्र के बराबर राज्य में कर्मचारियों को मिलेगा डीए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4 % की बढ़ोतरी, अब केंद्र के बराबर राज्य में कर्मचारियों को मिलेगा डीए

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। बता दें कि कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। निर्वाचन आयोग ने बढ़ोतरी को लेकर स्वीकृति दे दी है। अब इस फैसले के बाद प्रदेश के करीब 5 लाख अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनधारियों को इसका लाभ मिलेगा।

केंद्र के बराबर मिलेगा डीए

लगातार प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन डीए में बढ़ोतरी को लेकर मांग कर रहे थे। कर्मचारियों के संगठन ने इसको लेकर कई पत्र भी लिखे है। कर्मचारियों की मांग थी कि केंद्र के बराबर उन्हें भी महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र के कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा था तो वहीं राज्य के कर्मचारी का महंगाई भत्ता 42 फीसदी था। लेकिन अब इस फैसले के बाद कर्मचारियों को केंद्र के बराबर ही महंगाई भत्ता मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जताया आभार

भारत निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए सरकार के आदेश जारी करने के बाद राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने एक्स हैंडल पर अपने पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए और मुख्य निर्वाचन अधिकारी का धन्यवाद करते हुए लिखा कि "माननीय @CEOChhattisgarh आपका बहुत आभार और धन्यवाद कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएं।"

Chhattisgarh employees 4 percent increase in dearness allowance good news for Chhattisgarh employees Chief Minister Dr. Raman Singh छत्तीसगढ़ कर्मचारियों महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह