संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा-1 की सीट बीजेपी के लिए C कैटेगरी में शामिल है और पार्टी इस बार यहां जीत के लिए लगी हुई है। इस सीट के लिए पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, दीपक उर्फ टीनू जैन दावेदारी में जुटे हैं और मंत्री उषा ठाकुर तक यहां से टिकट का प्रयास कर रहे है। वहीं इस दौरान संघ से गोपाल गोयल का नाम अब खुलकर सामने आ गया है।
द सूत्र ने किया था खुलासा
गोयल के समर्थकों ने मित्र मंडल भी बना लिया है और उनकी पुख्ता दावेदारी को लेकर औपचारिक तौर पर खुलकर उनके लिए मुहिम शुरू कर दी गई है। इसके लिए संघ से लेकर समर्थकों तक की बैठकें हो गई है। कुछ दिन पहले द सूत्र ने ही खुलासा किया था कि विधानसभा-1 के लिए संघ ने गोयल का नाम आगे बढ़ा दिया है।
दावेदारी को लेकर दू सत्र से ये बोले गोयल - द सूत्र से सीधी बात
आपने दावेदारी टिकट के लिए की है, किस विधानसभा के लिए है ?
गोयल - मैं 28 साल से संघ में काम कर रहा हूं, अब सोचा कि इस क्षेत्र में जाकर अच्छा कर सकते हैं, मेरा घर, कार्यक्षेत्र विधानसभा एक रहा है, तो मैं वहीं से टिकट की दावेदारी कर रहा हूं। मेरे लिए यह क्षेत्र परिवार की तरह ही है।
क्या संघ सहमत है? बीजेपी नेताओं का क्या सोचना है आपके लिए
गोयल - संघ में हर काम पूछकर ही किया जाता है, मैंने भी पूछा है और फिर दावेदारी की है। पार्टी में कैलाश विजयवर्गीय जी हो या सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे सभी सहमत है और सभी ने कहा आप आगे बढ़िएए। सभी मेरे लिए प्रयास कर रहे हैं। उच्च स्तर पर भी वीडी शर्मा जी हो या सीएम शिवराज सिंह चौहान जी सभी से बात चल रही है।
विधानसभा एक में दावेदारों की लंबी फौज है, कैसे होगा आपका टिकट ?
गोयल - लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का अधिकार है, वह भी प्रयास कर रहे हैं और हम भी, बीजेपी और संघ में अनुशासन सबसे अहम है, जिसे भी टिकट मिलेगा सभी मिलकर उसके लिए काम करेंगे।
कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला काफी मजबूत हैं, कैसे निपटेंगे ?
गोयल - लड़ाई संजय शुक्ला से नहीं, कांग्रेस से है। उनकी नीति और नीयत दोनों ठीक नहीं है। सीट जीतना कठिन नहीं है, पहले भी यह बीजेपी की ही सीट थी और मैं मानता हूं अभी भी हमारी है।
आपकी दावेदारी के बाद क्या पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता से आपकी बात हुई
गोयल - कार्यक्रम में हम लोग मिलते हैं, एक बार मिले तो कहा भी कि इस बार आपका नाम खूब चल रहा है, सभी टिकट का प्रयास करते हैं हम भी कर रहे हैं, लेकिन किसी के मन में कोई राग-द्वेष नहीं है।
बीते चुनाव में मतदाता गुप्ता से नाराज हुए, कार्यकर्ता इस बार भी उनके नाम का विरोध कर रहे हैं
गोयल - जब परिवार बड़ा हो जाता है तो नाराजगी कुछ तो रहती है। मैं स्वयंसेवक हूं, हम बैठकर सब दूर कर लेंगे।
राजनीति में गॉडफादर की जरूरत होती है, आपका कौन है ?
गोयल - मेरा गॉडफादर तो ईश्वर है, पार्टी में सभी कार्यकर्ता है और सभी से हमारे मधुर संबंध हैं। चाहे वो वीडी शर्मा जी हो या सीएम शिवराज जी। सभी का आपस में स्नेह है।
पार्टी विधानसभा एक की जगह अन्य जगह से टिकट देगी तो क्या करेंगे ?
गोयल - विधानसभा एक ही मेरा कार्यक्षेत्र है परिवार है, यहां सभी से मेरा जीवंत संपर्क है, इसलिए मेरी रुचि और प्राथमिकता यही है, विधानसभा-5 में मेरी रुचि नहीं है। आगे संगठन जैसा फैसला लेगा, वह स्वीकार होगा।
28 साल से संघ से जुड़े हैं गोयल
गोपाल गोयल वर्तमान में संघ में श्री गुरूजी सेवा न्यास के सचिव है और प्रांतीय संयोजक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे साल 1994 में संघ से जुड़े थे और 28 साल से संघ के विविध दायित्व संभाल रहे हैं।