ग्राहक पंचायत के सचिव संजू मिश्रा की हत्या, हमलावरों ने गोली से की फायरिंग, रिकॉर्डिंग से हुई हमलावरों की पहचान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्राहक पंचायत के सचिव संजू मिश्रा की हत्या, हमलावरों ने गोली से की फायरिंग, रिकॉर्डिंग से हुई हमलावरों की पहचान

JABALPUR. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते मंगलवार रात भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना गोरखपुर थाना इलाके में गुरुद्वारे के पास की बताई जा रही है।

इलाज के दौरान हुई संजू मिश्रा की मौत

इस पर पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात 12 बजे के आसपास संजू मिश्रा को कुछ लोगों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और उसके बाद संजू जैसे ही बाहर आया उस पर गोली से फायरिंग कर दी गई। ये गोली संजू के पीठ में जाकर लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर घर वाले पहुंचते हैं। उसके बाद संजू को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। लेकिन अस्पताल वालों ने उन्हें यहां से मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ही बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।

मोबाइल में है हमलावरों की रिकॉर्डिंग

जानकारी के मुताबिक संजू मिश्रा ग्राहक पंचायत के सचिव थे और उनके भाई नरेश मिश्रा बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वहीं संजू के भांजे लवकुश पांडे ने बताया कि जब एंबुलेंस से संजू को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो उन्होंने कुछ हमलावरों के नाम भी बताए थे। साथ ही यह भी बताया कि मोबाइल में इसकी रिकॉर्डिंग भी है।

प्रॉपर्टी का चल रहा था विवाद

जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुछ हमलानरों के नाम सामने आए हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से उनका किसी से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था।

जबलपुर में BJP नेता के भाई की हत्या called out of the house and shot Customer Panchayat Secretary Sanju Mishra murdered BJP leader's brother murdered in Jabalpur मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News घर से बाहर बुलाकर मारी गोली ग्राहक पंचायत के सचिव संजू मिश्रा की हत्या
Advertisment