श्योपुर में 2 प्राइवेट इंजीनियर्स के ठिकानों पर कलेक्टर की छापामार कार्रवाई, दस्तावेज जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
श्योपुर में 2 प्राइवेट इंजीनियर्स के ठिकानों पर कलेक्टर की छापामार कार्रवाई, दस्तावेज जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

SHEOPUR. श्योपुर जिले में मनरेगा में धांधली का अजीब मामला सामने आया है। इस धांधली का खुलासा करते हुए कलेक्टर संजय कुमार शर्मा का वीडियो वायरल हुआ है। कलेक्टर का कहना है कि जिले में मनरेगा के काम अधिकारी-कर्मचारी और इंजीनियर खुद नहीं करते थे, बल्कि प्राइवेट इंजीनियर से करवा रहे थे। जिसके बाद प्राइवेट इंजीनियर्स के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

धांधली की शिकायतों के बाद कलेक्टर का एक्शन

बताया जा रहा है कि कलेक्टर संजय कुमार शर्मा तक मनरेगा के काम में धांधली की शिकायत पहुंची थी जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। इसके लिए टीम बनाई गई, जिसके बाद श्योपुर में प्राइवेट इंजीनियर और बदौड़ा में विद्यार्थी सेवा केंद्र में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई सरकारी दस्तावेज जब्त किए गए। ये ऐसे दस्तावेज हैं, जो प्राइवेट इंजीनियर के पास नहीं होने चाहिए। कलेक्टर संजय कुमार ने इस मामले को गंभीर माना है। उन्होंने कहा कि मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी।

सुनियोजित षड्यंत्र से किया गया काम : कलेक्टर

कलेक्टर ने एक प्राइवेट इंजीनियर का नाम द्वारिका प्रसाद त्रिवेदी बताया है। कलेक्टर के मुताबिक बदौड़ा में विद्यार्थी सेवा केंद्र में भी एक प्राइवेट इंजीनियर के ठिकाने भी छापा मारा गया है। कलेक्टर का कहना है कि यह सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया काम है। और भी जगह ऐसे मामले के होने की आशंका है। कलेक्टर के मुताबिक यह कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसी कड़ी कार्रवाई करेंगे कि इस तरह के मामले न हों। कार्रवाई की जानकारी देते हुए कलेक्टर का वीडियो वायरल हो गया।

कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा

कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई। कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने कलेक्टर का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि आपने बड़ी बेबाक़ी से कमीशनराज सरकार का खुलासा किया। मनरेगा में घोटाला उजागर करने के लिए। 50% कमीशन राज।

MP News प्राइवेट इंजीनियर्स पर कार्रवाई कलेक्टर ने किया धांधली का खुलासा श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार शर्मा श्योपुर में मनरेगा काम में धांधली action against private engineers Collector exposed the rigging Sheopur Collector Sanjay Kumar Sharma Rigging in MNREGA work in Sheopur एमपी न्यूज
Advertisment