ग्वालियर में फूलबाग मैदान पर गुर्जर महाकुंभ का आयोजन, बोले- आबादी के हिसाब से टिकट दें राजनीतिक दल, इन मांगों को लेकर होगी चर्चा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में फूलबाग मैदान पर गुर्जर महाकुंभ का आयोजन, बोले- आबादी के हिसाब से टिकट दें राजनीतिक दल, इन मांगों को लेकर होगी चर्चा

GWALIOR. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में गुर्जर राजनीति करवट लेने को तैयार है। विभिन्न दलों में राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर गुर्जर आज ( 25 सितंबर) को ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। गुर्जर समुदाय फूलबाग मैदान पर गुर्जर महाकुंभ का आयोजन कर रहा है। यहां 16 दिसंबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के तमाम बड़े गुर्जर नेताओं का जमावड़ा लगेगा। गुर्जर समुदाय बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को आबादी के हिसाब से टिकट देने की मांग कर रहा है।

आबादी के हिसाब से टिकट देने की मांग

दरअसल 7 अगस्त को सातऊं गांव स्थित शीतला माता मंदिर से गुर्जर जागरण पदयात्रा निकली थी। यह कई शहरों और राज्यों में होने के बाद 48 दिन बाद ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आज सोमवार (25 सितंबर) को पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि गुर्जर महाकुंभ में 40 हजार से ज्यादा सदस्य शामिल होंगे। वहीं गुर्जर समुदाय का कहना है कि बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की जनसंख्या को देखते हुए गुर्जर नेताओं को टिकट देने चाहिए।

महाकुंभ में ये होंगे शामिल

महाकुंभ में हरियाणा से गुर्जर सांसद मलूक नागर, मेरठ में गुर्जर समाज से विधायक अतुल प्रधान, आजाद समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र भाटी मुख्य रूप से शामिल होने जा रहे हैं।

इन मांगों पर होगी चर्चा

  • गुर्जर समाज को बीजेपी-कांग्रेस संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व दें
  • गुर्जर प्रतिहार सम्राह मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास लगाए गए टीनशेड कवर हटाए जाएं
  • भिंड में भूरेश्वर मंदिर से हटाया गया गुर्जर बोर्ड वापस लगाया जाए
  • गुर्जर प्रतिहार वंश की एतिहासिकता से छेड़छाड़ बंद की की जाए
  • गुर्जर समाज का निर्दोष सदस्य आकाश गुर्जर का एनकाउंटर पर उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए
  • गुर्जर नाम जहां से हटाया गया है, वहां उसका उल्लेख वापस किया जाए
MP News विधानसभा चुनाव गुर्जरों का शक्ति प्रदर्शन गुर्जर महाकुंभ का आयोजन Assembly Elections ग्वालियर में गुर्जर समाज display of strength of Gurjars एमपी न्यूज organization of Gurjar Mahakumbh Gurjar community in Gwalior
Advertisment