BHOPAL. इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर इन्फोसिस कंपनी से ली गई 50 एकड़ जमीन में से आधी जमीन इंटरनेशनल कंपनी को दी जाएगी। ये इंटरनेशनल कंपनी अगले 6 महीने में अपना काम शुरू करेगी। बाकी बची जमीन पर दो से तीन अन्य कंपनियां आएंगी। इससे प्रदेश में कई युवाओं को रोजगार मिलेगा।
25 एकड़ जमीन एल एंड टी को दी जाएगी
दरअसल सरकार ने इन्फोसिस कंपनी से 50 एकड़ जमीन वापस ले ली थी। इस 50 एकड़ जमीन में से सरकार 25 एकड़ जमीन इंटरनेशनल कंपनी एल एंड टी इन्फोटेक को देगी। बची 25 एकड़ जमीन कुछ अन्य कंपनियों को दी जाएगी। बाकी 25 एकड़ जमीन कॉग्निजेंट और टैक महिंद्रा या कॉरपोरेट पार्क बनाकर डेलाइट को देने पर फैसला किया जा रहा है। इंटरनेशनल कंपनी एल एंड टी इन्फोटेक का कार्य लगभग 5-6 महीने में शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस 25 एकड़ जमीन पर सॉफ्यवेयर डेवलपमेंट और आईटी पार्क बनाएगी।
IT सेक्टर के युवा होंगे स्किल्ड
बता दें, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल ) का सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस भी इंदौर में शुरू होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि विप्रो भी इंदौर में आने की तैयारी कर रही है। वहीं मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसईडीसी) के महाप्रबंधक महाप्रबंधक द्वारकेश सराफ का कहना है कि कई बड़ी कंपनियां केलसॉफ्ट, परसिस्टेंट, ई इन्फो चिप्स, नगारो, डब्लूएनएस, ग्लोबंट समेत कई अन्य पहले से ही अपना काम शुरू कर चुकी हैं।