6 दिसंबर से शुरू होगी 9वीं और 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं, तैयारी के लिए मिले 15 दिन, जानें किन कारणों से प्रभावित हुई पढ़ाई

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
6 दिसंबर से शुरू होगी 9वीं और 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं, तैयारी के लिए मिले 15 दिन, जानें किन कारणों से प्रभावित हुई पढ़ाई

BHOPAL. मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने कक्षा 9 और 11 की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव, दीपावली, स्थानांतरण वरिष्ठता सूची जारी होने के कारण कई स्कूलों में इस बार पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है।

6 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही हैं। अब अर्धवार्षिक परीक्षा में मात्र 15 दिन शेष रह गए है। स्कूलों में 50 प्रतिशत पढ़ाई भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस बार विधानसभा चुनाव से लेकर ट्रांसफर एवं वरिष्ठता सूची जारी होने जैसे कई कारणों के चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर तक चलेंगी और इसके बाद 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा भी होनी हैं।

इन कार्यों के चलते व्यस्त रहे अधिकारी और टीचर्स

इस बार अगस्त से लेकर नवंबर तक शिक्षा विभाग में विभिन्न कार्यों के चलते अधिकारी और टीचर्स व्यस्त रहे। सबसे पहले वरिष्ठता सूची जारी हुई। इस वरिष्ठता सूची के चलते कई शिक्षक इधर से उधर हुए और फिर स्थानांतरण सूची जारी की गई और इसके बाद दीपावली की छुट्टी आ गई। और चुनाव की ट्रेनिंग और 17 नवंबर को मतदान हुआ। अब 20 नवंबर से ही स्कूल सही तरीके से लग पाएंगे।

3 दिसंबर को आएंगे परिणाम

6 दिसंबर से शुरू होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में 15 दिन शेष रह गए है। और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती भी होनी है और चुनाव परिणाम के लिए शिक्षकों को लगाया जाएगा। चुनाव एवं विभिन्न कार्यों के चलते इस बार पर पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है। अब परिणाम कैसा आएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

भोपाल न्यूज election results on 3rd December Madhya Pradesh Government School Education Department half-yearly examinations of 9th and 11th Half-yearly examinations in MP from 6th December Bhopal News 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग 9वीं और 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा एमपी में 6 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं