छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी ने ठोकी चुनावी ताल, 19 प्रत्याशियों वाली पहली लिस्ट जारी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी ने ठोकी चुनावी ताल, 19 प्रत्याशियों वाली पहली लिस्ट जारी

Raipur. छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी ने 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इस पार्टी की यह पहली लिस्ट हैं, इसमें बस्तर की 5 सीटें और सरगुजा से 3 सीटें है। हमर राज पार्टी की इस लिस्ट में सात सामान्य सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। जिन 19 की लिस्ट जारी की गई है उसमें अकबर राम कोर्राम ( भानुप्रतापपुर) और विनोद नागवंशी ( संजारी बालोद ) के नाम चर्चित और गंभीर हैं, इनकी भूमिका इस राजनीतिक संगठन में बेहद अहम है।

हमर राज पार्टी की लिस्ट में प्रत्याशी

प्रत्याशियों के चयन को लेकर बताया गया है कि, हर क्षेत्र में समाज और कई जगहों पर आदिवासी समाज के साथ साथ सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई है और जो नाम सर्वसम्मति से आए हैं वे नाम इस लिस्ट में हैं।प्रतापपुर श्रीमती गीता सिन्हा,सामरी परशु राम भगत,लुंड्रा अनुक प्रताप टेकाम,खरसिया भवानी सिंह सिदार,रामपुर कन्हैया सिदार,बिल्हा शिव नारायण ध्रुव (चेचाम),मस्तुरी सुख राम खुंटे,सरायपाली बिरीतिया चौहान,बसना जगदीश सिदार,कसडोल सुश्री परमेश्वरी पैकरा,संजारी बालोद विनोद नागवंशी,डोंगरगांव छत्तर राम चद्रवंशी,खुज्जी ललिता पैकरा,मोहला मानपुर युवराज नेताम,भानुप्रतापपुर अकबर राम कोर्राम,कोंडागांव पनकू राम नेताम,नारायणपुर राम लाल उसेंडी,बस्तर लखेश्वर कश्यप और बीजापुर से अशोक तलांडी।



अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की Arvind Netam Sarv Adiwasi Samaj Vidhansabha chunav 2023 Hamar Raj Party has announced its candidates in Chhattisgarh विधानसभा चुनाव 2023 Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार