छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी हमर राज पार्टी, 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, पार्टी का भारत निर्वाचन आयोग में हुआ पंजीयन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी हमर राज पार्टी, 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, पार्टी का भारत निर्वाचन आयोग में हुआ पंजीयन

Raipur. छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में नई राजनीतिक पार्टी हमर राज पार्टी पर शुक्रवार को निवार्चन आयोग दिल्ली की मुहर लग गई है। इसका जानकारी पार्टी के नेता अरविंद नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। सर्व आदिवासी समाज ने अरिवंद नेताम के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया, इसके लिए सर्व आदिवासी समाज ने पार्टी का नाम ‘हमर राज’ पार्टी रखने का फैसला लेकर निवार्चन आयोग में पंजीयन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर 29 सितंबर को आयोग की मुहर लग गई है।

'सामाजिक आंदोलन का राजनीति में करंट अलग'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा है कि हमर राज पार्टी का भारत निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया है। हमर राज पार्टी के अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम, कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे हैं। महासचिव विनोद नागवंशी, महेश रावटे कोषाध्यक्ष है। सर्व आदिवासी समाज के अंदर रहकर हमर राज पार्टी काम करेगी। नेताम ने कहा है कि 20 साल में 23 सूत्रीय एक भी मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया है। पेसा कानून को भी और लचर कर दिया, इसलिए समाज को राजनीति में उतरना पड़ा है। सामाजिक आंदोलन का राजनीति में करंट अलग होता है।

50 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा है कि सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पार्टी बनाने के एलान के बाद हमर राज पार्टी अब जोर-शोर से चुनाव मैदान में उतरेगी। अरविंद नेताम ने कहा कि हमर राज पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें बस्तर के पूरे 12 विधानसभा सीटों के साथ अन्य आदिवासी सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे जाएंगे


Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार Hamar Raj Party will contest in Chhattisgarh assembly elections Arvind Netam Party Sarv Adiwasi Samaj Hamar Raj Party छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ेगी हमर राज पार्टी अरविंद नेताम पार्टी सर्व आदिवासी समाज हमार राज पार्टी