राजस्थान में हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद रावण ने किया गठबंधन, 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद रावण ने किया गठबंधन, 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

मनीष गोधा, JAIPUR. राजनीति में मैथोलोजिक कैरेक्टर्स का उपयोग आम बात है, मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने धारावाहिक रामायण में हनुमान का किरदार निभा रहे विक्रम मस्ताल को उतारा है। चर्चाओं में यही बात आ रही है शिव का सामना हनुमान करेंगे। उधर राजस्थान विधानसभा चुनाव में हनुमान और रावण के बीच गठबंधन भी चर्चाओं में है। यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ गठबंधन कर लिया है।

200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान 

राजस्थान के चुनाव में अभी तक कांग्रेस या बीजेपी का किसी से गठबंधन सामने नही आया है लेकिन तीसरे मोर्चे के दलों का एक गठबंधन बन गया है। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का गठबंधन हुआ है. दोनों दलों में मिल कर 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

जल्द ही 12 से ज्यादा नामों का ऐलान

विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलपी का आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर हम राजस्थान की तमाम सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा और कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। युवा और किसान को बदलाव की उम्मीद है और उस बदलाव को ये गठबंधन गति देगा. राजस्थान की जंग मिलकर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही 12 से ज्यादा नामों का ऐलान किया जाएगा।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछली बार 80 लाख लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आवाम क्या सोच रही है? उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को जयपुर में बड़ी रैली होगी, जिसमें परिवर्तन की आवाज को बुलंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 200 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

राजस्थान न्यूज़ 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव बेनीवाल और चंद्रशेखर ने किया गठबंधन चुनाव में हनुमान और रावण साथ-साथ will contest elections on 200 seats Beniwal and Chandrashekhar made alliance Hanuman and Ravana together in elections Rajasthan News