BJP प्रत्याशी जजपाल सिंह की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर भेजा दिल्ली, जज्‍जी ने लगाई बागेश्‍वर धाम से अर्जी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
BJP प्रत्याशी जजपाल सिंह की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर भेजा दिल्ली, जज्‍जी ने लगाई बागेश्‍वर धाम से अर्जी

BHOPAL.मध्‍यप्रदेश की अशोकनगर से विधायक और बीजेपी प्रत्‍याशी जजपाल सिंह जज्‍जी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्‍हें इलाज के लिए भोपाल से एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली भेजा गया है। वहीं, जजपाल सिंह जज्जी का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बागेश्‍वर सरकार से अर्जी लगा रहे हैं। साथ जज्जी ने अपने परिवार और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडियों भी जारी किया है।

बीमार पड़े जज्जी ने जनता से की अपील

बता दे कि मंगलवार सुबह अशोकनगर विधानसभा सीट से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्‍जी को सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया, इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने भोपाल रेफर किया और अब भोपाल में उनकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है। इस दौरान जजपाल सिंह जज्जी के अब चुनाव में न होने के कारण संगठन यहां कमजोर ना पड़े, इसलिए उन्होंने एक वीडियो वायरल किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता और उनके साथी समर्थक सहित विधानसभा के परिवार जनों से यह चुनाव स्वयं लड़ने की अपील की है।

बागेश्‍वर धाम सरकार से लगाई अर्जी

इधर, जजपाल स‍िंह जज्‍जी का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें जजपाल सिंह जज्‍जी ने बागेश्‍वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री से फोन पर बात कर स्वस्थ होने और चुनाव को लेकर अर्जी लगा रहे हैं। फोन पर चर्चा में जज्‍जी ने धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री को खुद के अस्‍वस्‍थ्‍य होने की जानकारी दी। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने जज्‍जी के जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य होने के लिए अर्जी लगाने के बात कही। वहीं, जज्‍जी ने चुनाव को लेकर भी शास्‍त्री से अर्जी लगाने को कहा। वायरल ऑडियो की द सूत्र पुष्टि नहीं करता।

अशोकनगर विधानसभा सीट भोपाल न्यूज Jajpal Singh's health deteriorated BJP candidate Jajpal Singh Jajji Jajji applied in Bageshwar Dham Bhopal News जज्जी ने बागेश्वर धाम में लगाई अर्जी जजपाल सिंह की तबीयत बिगड़ी Ashoknagar assembly seat बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी
Advertisment