अंबिकापुर के विवेकानंद स्कूल में बड़ा धमाका, 33 बच्चों समेत 38 लोग घायल, इलाके में मचा हड़कंप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर के विवेकानंद स्कूल में बड़ा धमाका, 33 बच्चों समेत 38 लोग घायल, इलाके में मचा हड़कंप

AMBIKAPUR. अंबिकापुर के विवेकानंद स्कूल में एयर बैलून फुलाते समय हीलियम गैस का सिलेंडर फटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। हादसे के कारण जहां 5 लोग घायल हो गए, वहीं स्कूल कैंपस में मौजूद 33 बच्चों को भी चोट आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गूहे, समेत तमाम प्रशासनिक महकमे के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल लोगों के साथ बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

2 लोगों की हालत गंभीर

घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, तो वहीं बैलून फुलाने में लगे लोगों में से 2 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मगर गंभीर बात ये है कि स्कूल प्रबंधन इस मामले में गोल-गोल जवाब देता नजर आ रहा है, हालांकि पुलिस और प्रशासन दोनों ने ही मामले की जांच कराकर कार्रवाई की दलील जरूर दी है।

दोपहर में करीब सवा 2 बजे हुआ धमाका

बताया जा रहा है कि घड़ी चौक के पास विवेकानंद स्कूल में करीब सवा 2 बजे में एक बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी। इतनी जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए। जब लोग स्कूल कैंपस के अंदर पहुंचे तो यहां धूल का गुबार पसरा हुआ था और करीब 4 से 5 लोग गंभीर हालत में घायल घुटने के बाल चलकर बाहर निकल रहे थे। स्कूल में अफरातफरी का माहौल था और बच्चे भी चीख-पुकार मचाए हुए थे।

हिंदू एकता मंच लिखा हुआ गुब्बारा फुलाया जा रहा था

प्रबंधन ने बच्चों को क्लास रूम में वापस बैठाया और घायल लोगों रेस्क्यू किया। स्कूल में धमाके की खबर शहर में आग की तरफ फैली और देखते ही देखे यहां बच्चों के परिजन के साथ-साथ आम लोग और तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हिंदू एकता मंच लिखे हुए बड़े गुब्बारे को यहां फुलाया जा रहा था और तभी हीलियम गैस का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने का धमाका इतना भयानक था कि बैलून फुलाने में लगे करीब 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

भोजन अवकाश के दौरान हुआ हादसा

स्कूल में उसी वक्त भोजन अवकाश दिया गया था, ऐसे में बच्चे भी कैंपस में ही थे और जहां बैलून फुलाया जा रहा था उसके इर्द-गिर्द मौजूद थे। ऐसे में यहां हुए धमाके के बाद कंकड़ और पत्थर छिटकने से करीब 33 बच्चे घायल हुए। कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी सुनील शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल लोगों के साथ सभी बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। कलेक्टर का कहना है कि घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और जो लोग घायल हुए हैं उनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए..

यात्रियों को राहत.... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का समय बदला, लेट चल रही कई ट्रेन टाइम पर चली... देखें शेड्यूल

जवाब देने से बचता नजर आया स्कूल प्रबंधन

एसपी ने इस पूरे मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन लगातार मीडिया से बचते नजर आया और प्रशासन ने भी बात कही कि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की परमिशन नहीं दी थी। मगर सवाल यही है कि अगर परमिशन नहीं दी गई तो इतना बड़ा बैलून स्कूल कैंपस में कैसे फुलाया जा रहा था। इसके लिए किसने परमिशन दी थी, ये सब खुलासे जांच के बाद ही हो सकेंगे।

Explosion in Ambikapur school explosion in Vivekananda school helium gas cylinder exploded 38 people injured अंबिकापुर स्कूल में धमाका विवेकानंद स्कूल में धमाका हीलियम गैस का सिलेंडर फटा 38 लोग घायल