इंदौर मे हाईटेक मशीनों के जरिए होगा गणपति विसर्जन, निगम आज से करेगा प्रतिमाएं जमा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर मे हाईटेक मशीनों के जरिए होगा गणपति विसर्जन, निगम आज से करेगा प्रतिमाएं जमा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में नगर निगम हर साल गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी करता है, बीते साल हाइड्रोलिक मशीनों के जरिए हाईटेक विसर्जन किया गया था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शुरू की गई इस नई परंपरा को इस साल भी जारी रखा जाएगा और गुरूवार सुबह दस से शुक्रवार सुबह दस बजे तक प्रतिमाएं एकत्र की जाएंगी। निगम के सभी 85 वार्डों में यह व्यवस्था होगी।

शहर में भी बनाएं है कुंड-

शहर में सौ से अधिक स्थानों पर पर्यावरण हितैषी कुंड भी बनाए गए हैं। जहां मिट्टी की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा सकेगा। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि निगम शहर के प्रमुख चौराहा, मार्गों और स्थानों पर प्रतिमाओं को एकत्रित करेगा। सुरक्षित जवाहर टेकरी पर विधि-विधान से पूजन कर हाइड्रोलिक सिस्टम वाली तकनीक से विसर्जन किया जाएगा।

तालाबों में नहीं विसर्जिंत करें प्रतिमाएं-

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वह तालाबों को सुरक्षित रखने और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। जोनल कार्यालय, कृष्णपुरा छत्री, निगम प्रांगण, सिरपुर, बिलावली, यशवंत सागर तालाबों के समीप चिह्नित स्थानों पर बनाए कुंड में ही मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन करें। तालाबों में प्रतिमा विसर्जित नहीं करें।

आमजन इन स्थानों पर निगम को दे सकता है प्रतिमाएं

राजबाड़ा, निगम मुख्यालय प्रांगण, सुखदेव नगर 60 फीट में रोड विद्या धाम के पास, बड़ा गणपति, मल्हारगंज थाने के पास, वृंदावन कॉलोनी, छोटा बांगड़दा रोड़ स्कूल के पास, हुकुमचंद कॉलोनी परमानंद हॉस्पिटल के सामने, छतरी बाग वेंकटेश मंदिर के पास, काटजू कॉलोनी प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने, सिलावटपुरा में रोड़, मालगंज चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, राज मोहल्ला चौराहा, भक्त प्रहलाद नगर कॉर्नर, आदर्श इंदिरा नगर प्रफुल्ल टॉकीज चौराहा, जिला अस्पताल में गेट के सामने, विशांति चौराहा, नगर निगम गेट, सदर बाजार टंकी के सामने, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा व महाराणा प्रताप पानी की टंकी, कुशवाहा नगर, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर प्रतिमाएं दे सकते हैं।

यहां भी दे सकते हैं प्रतिमाएं-

जोन कार्यालय पांच, भमोरी प्लाजा चौराहा, पार्षद कार्यालय कर्णावत होटल के पास, सुभाष नगर चौराहा कालका माता मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा, मजदूर चौक, शीतल नगर, स्कीम नंबर 78 टैंपो स्टैंड, खालसा चौक, निरंजनपुर, बर्फानी धाम मंदिर के पास, लसूडिया मोरी तालाब, तलावली तालाब, लाल पेट्रोल पंप, निपानिया तालाब, समर पार्क चौराहा, चिकित्सक नगर, एलआईजी थाने के पास, गुरुद्वारा के सामने, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने, मालवा मिल चौराहा, एमआर-9 चौराहा, काली मंदिर खजराना रोड, खजराना चौराहा, साकेत व अनूप नगर में दे सकते हैं।

यह भी स्थान किए गए हैं चिन्हित

गीता भवन मंदिर के सामने, तिलक नगर सरकारी स्कूल के पास, ढक्कन वाला कुआं, खातीपुरा पुलिस चौकी, हरसिद्धि माता मंदिर के पास, सोनकर धर्मशाला, रजत जयंती स्कूल के पास गाड़ी अड्डा, सिंधी कॉलोनी, रीजनल पार्क, बिलावली तालाब, श्री राम मंदिर राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा रोड तालाब, सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा, ग्वाला कॉलोनी, दशहरा मैदान, रणजीत हनुमान मंदिर सिरपुर कॉलोनी नगर, नागिन नगर पानी की टंकी, एरोड्रम थाने के पीछे, बीजासन मंदिर तालाब, मंगल पांडे गेट के पास, टिगरिया बादशाह तालाब, बरदारी भौंरासला तालाब, बाण गंगा नाका, पटेल मार्केट खातीपुरा मेन रोड, परदेसी पुरा चौराहा, शिव मंदिर शिव नगर, राम मंदिर टेंपो स्टैंड, मुसाखेड़ी चौराहा, अग्रसेन चौराहा, नौलखा चौराहा, तीन इमली चौराहा, बंगाली चौराहा, पिपलियाहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचोली हप्सी गैस गोडाडन, जोन कार्यालय पर प्रतिमाओं के एकत्र की व्यवस्था की गई है।


Mayor Pushyamitra Bhargava started the tradition Ganesh immersion in Indore hi-tech machines will do Ganpati immersion in Indore hydraulic machines will do Ganesh immersion Municipal Corporation महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुरू की परंपरा इंदौर में गणेश विसर्जन इंदौर मे हाईटेक मशीनों करेंगी गणपति विसर्जन हाइड्रोलिक मशीनें करेंगी गणेश विसर्जन नगर-निगम