/sootr/media/post_banners/d2d8eb4298e9c12e16dbcb82dd9ecf4ebf7b77f4da37dd5e819b52b2af9ab2ed.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के डेली कॉलेज बोर्ड मेंबर (पेरेंट कैटेगरी से) संजय पाहवा के घर दिवाली के पूर्व मिलन समारोह में जमा हुए हाईप्रोफाइल लोगों के बीच छेड़छाड़ से लेकर मारपीट तक के केस दर्ज हो गए। दो पक्षों में उनके घर पर हुए विवाद के दौरान मामला कनाडिया थाने तक पहुंच गया है और दोनों ही पक्षों की शिकायतों पर मारपीट से लेकर छेड़छाड़ तक के केस दर्ज हो गए हैं। पुलिस अब जांच में जुटी है। यह वहीं झंवर है जो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं और इनके खिलाफ तब पुलिस ने केस दर्ज किया था। श्रेयस झवर ओल्ड डेलियन कमेटी में वाइस प्रेसिडेंट भी है।
श्रेयस झंवर पर लगे छेड़छाड़ के आरोप
श्रेयस झंवर पिता मधूसूदन झंवर पर कनाडिया पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड की धारा 354 के साथ ही, 323, 294, 506 व 34 जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पाहवा कांउट्री वॉक स्थित घर 10 नवंबर को दिवाली पूर्व मिलन समारोह हुआ था। इसमें श्रेयस झंवर शराब के नशे में बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़कर डांस करने के लिए खींचने लगा। मेरे मना करने पर नहीं माना, मैंने पति को कहा, उन्होंने श्रेयस को समझाया। बाद में श्रेयस ने दोस्तों के साथ पार्किंग में आकर मेरे पति के सिर पर शराब की बोतल मार दी और दोस्तों ने उन्हें मारा। मैं बचाने गई तो श्रेयस ने धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने इस शिकायत पर श्रेयस पर केस दर्ज कर लिया है।
श्रेयस ने यह केस कराया
वहीं श्रेयस ने कनाडिया थाने में महिला के पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। इसमें कहा गया है कि आरोप से धक्का लगने की बात पर उसने मुझे गंदी गालियां थी और चाबी में लगे चाकू से हमला किया और होंठ पर मारा। बाद में धक्कमुक्की की और मेरे साथ मारपीट। पुलिस ने श्रेयस की शिकायत पर महिला के पति पर मारपीट की धाराओं 323, 294 व 506 में केस दर्ज कर लिया है। उधर बताया गया कि श्रेयस को टांके आए हैं और वह निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर उलझ चुके हैं झंवर
झंवर पहली बार विवादों में नहीं आए हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन और बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी (जो अब सांसद है) के खिलाफ अमेरिका से विवाद टिप्पमी करते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज अपलोड किया था। इसमें सिंधी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। जिस पर पुलिस में केस भी दर्ज हुआ था।