BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी सोमवार 9 अक्टूबर को जारी कर दी। इससे पहले पार्टी MP में 79 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। इस तरह MP की 230 सीटों में से अब तक बीजेपी अपने 146 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। इस तरह सीएम शिवराज के चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने MP के अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के 64 और राजस्थान के 41 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। बीजेपी ने एक ही दिन में 3 राज्यों में 162 नाम घोषित कर दिए हैं।
MP की लिस्ट की खास बातें
- MP में जिन 57 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित हुए हैं, उनमें से 6 एसटी के लिए सुरक्षित सीटें हैं।
- 45 सामान्य सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
- मप्र की इन सभी 57 सीटों पर वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है।
- लिस्ट में 9 MLA ऐसे हैं जो 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे।
इंदौर की इन तीन सीटों पर नाम घोषित
- इंदौर-2 - रमेश मेंदोला
- इंदौर-4 - मालिनी गौड़
- सांवेर - तुलसी सिलावट
इन राज्यों में इतनी सीटों पर नाम आना बाकी
- मध्य प्रदेश में 94
- राजस्थान में 159
- छत्तीसगढ़ में 5
- राजस्थान से बीजेपी ने 7 इन सांसदों को दिया टिकट
- नरेंद्र कुमार को मंडावा से
- किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से
- बाबा बालकनाथ को तिजारा से
- भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से
- दिया कुमारी को विद्याधर नगर से
- देवजी पटेल को सांचौर से टिकट
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को टिकट
छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से, गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा से और बिलासपुर सीट से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे।