New Update
/sootr/media/post_banners/0d4122c9c65475d4e10687719cf76275c7f14e13890f0fdc1ddf1ed7981d86af.jpg)
BHOPAL.बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग से की गई मांग के बाद 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी को एसपी रेल भोपाल के पद से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर इस संबंध में शनिवार 28 अक्टूबर को मप्र शासन गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। हितेश चौधरी की पदस्थापना पुलिस मुख्यालय में की गई है। दरअसल, हितेश चौधरी शाजापुर की कालापीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक कुणाल चौधरी के भाई हैं। इससे पहले भी हितेश चौधरी को पीएचक्यू में चुनाव संबंधी जिम्मेदारी मुक्त किया गया था। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद तिवारी को एसपी रेल भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अरविंद तिवारी एआईजी पीएचक्यू भी रहेंगे।
भोपाल न्यूज
brother of Kalapeepal Congress MLA Kunal Chaudhary
IPS Hitesh Chaudhary attached in PHQ Bhopal
IPS officer Hitesh Chaudhary
IPS brother of Congress candidate removed from post
Bhopal News
कालापीपल कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई
IPS हितेश चौधरी PHQ भोपाल में अटैच
आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी
कांग्रेस प्रत्याशी के IPS भाई को पद से हटाया