शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। गृहमंत्री अमित शाह प्रत्याशियों की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने भूपेश सरकार की घोटाले की लिस्ट खोली है। अमित शाह का कहना है कि आपका हक का पूरा पैसा घोटाला के जरिए दिल्ली के दरबार में जमा हो रहा है। अगर इसे रोकना है तो बीजेपी की सरकार लानी पड़ेगी। अमित शाह ने आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ में तीन और दिवाली मनाई जाएगी।
भूपेश बघेल पर तीखा हमला
जगदलपुर पहुंचे अमित शाह ने भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भूपेश बघेल सरकार ने शराब की दुकान खोली और 2000 करोड रुपए का घोटाला कर दिया, पहली बार किसी ने गाय माता के गोबर को लेकर भी घोटाला किया है भूपेश सरकार ने गौठान में 1300 करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया। इतना ही नहीं इसके अलावा पीडीएस में 600 करोड़ का घोटाला और सत्ता अप के जरिए 5000 करोड़ का घोटाला भी भूपेश सरकार में ही हुआ है। अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल जगदलपुर में नगर नाल स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर झूठ बोल गए हैं। मैं आज यहां कह रहा हूं कि इस प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस प्लांट पर सिर्फ बस्तर के लोगों का अधिकार है।
यह खबर भी पढ़े..
छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनाई जाएगी
अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ एक बार दिवाली मांगी लेकिन छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनाई जाएगी। इसमें पहली दिवाली आने वाले 10 तारीख को दीपावली के दिन ही मनाएंगे। फिर दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब मतगणना के बाद भाजपा की सरकार बनेगी तब मनाई जाएगी और तीसरी दिवाली जब जनवरी में अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब उनके ननिहाल में एक बार फिर दीपावली मनाई जाएगी।
'नक्सलवाद से छत्तीसगढ़ को मुक्त कर देंगे'
अमित शाह ने जगदलपुर की नामांकन रैली में मोदी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि पहले आदिवासियों के लिए कम बजट होता था। अब मोदी सरकार के दौरान 29000 करोड़ की योजना आदिवासियों के लिए लाई गई है। मोदी सरकार ने गरीबों को आवाज देने का काम किया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी की सरकार बनाए हम पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सली मुक्त कर देंगे।
यह खबर भी पढ़े..