BHOPAL. मध्यप्रदेश समेत तीन राज्यों के नतीजे आ गए है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। तीन राज्य के चुनाव नतीजों ने बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि अब नतीजे आने के बाद बड़ा सवाल ये है कि इन राज्यों में सीएम कौन होगा। माना जा रहा है कि यहां नए सीएम दिख सकते हैं।
PM ने 42 जिलों में कवर कीं 250 विधानसभा सीटें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार कोई नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं। चुनावों में आए नतीजों से ये बात साफ हो गई है कि जनता मोदी पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है। अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना ) के विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की। अगर बात की जाएं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तो यहां पर मोदी ने रैलियों में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां पर मोदी ने कुल 40 से ज्यादा रैलियों से लगभग 250 विधानसभा सीटें कवर कीं। यहां बीजेपी ने 76 नई सीटों में जीत हासिल की। इसी तरह अगर ये लोकसभा चुनाव होते तो बीजेपी के 61 सांसदों में से 45 जीत जाते।
बीजेपी की तीने राज्यों के लिए स्ट्रैटजी
राजस्थान में मोदी की रैलियों का प्रभाव 119 सीटों पर रहा। इनमें से 41 सीटें ही बीजेपी के पास पहले से थीं। इस बार पार्टी को 33 सीटें ज्यादा मिली यानी बीजेपी को कुल 74 सीटें मिली हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां पीएम की रैलियों का प्रभाव 38 सीटों पर रहा। पहले यहां पर बीजेपी के पास 6 सीटें थी, लेकिन इस बार 19 सीटें ज्यादा मिली है यानी ये अब ये सीटें बढ़कर 25 हो गई। वहीं मप्र में 93 विधानसभा सीटों पर पीएम मोदी की रैलियों का प्रभाव रहा। इसमें से 46 सीटें ही बीजेपी के पास पहले से थी। इस बार बीजेपी को 24 नई सीटें मिली। यानी बीजेपी को यहां 70 सीटों पर जीत मिली है।
अगर लोकसभा चुनाव होते क्या होता नतीजा ?
बता दें तीन राज्य (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में बीजेपी के कुल 61 सांसद हैं। इनमें से 18 सांसदों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ाया। माना जा रहा है कि अगर ये लोकसभा चुनाव होते तो 61 में से 45 सांसद जीत जाते, जबकि 16 सांसद हार जाते।