मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी में नए लोगों और दूसरे दलों के नेताओं की जॉइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार, 23 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री सचिवालय में दो बार संयुक्त सचिव रहे पूर्व आईएएस अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। इसी तरह कांग्रेस के पुराने नेता पंडित सुरेश मिश्रा भी बीजेपी से जुड़ गए हैं। वे सचिन पायलट खेमे के नेता माने जाते थे। इनके अलावा हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के कुछ प्रमुख नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।
अंतर सिंह और पंडित सुरेश मिश्रा भाजपाई हुए
बीजेपी मीडिया सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व आईएएस और जयपुर जिला कलेक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा, कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा सहित आरएलपी और कांग्रेस से आए नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में नारियों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है और सनातन की रक्षा भी नहीं कर पा रही है। वहीं राज्य का आमजन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है।
इन्होंने थामा बीजेपी का दामन
1. अंतर सिंह नेहरा, पूर्व आईएएस अधिकारी
अभी 30 सितंबर को आप ने स्वैछिक सेवानिवृति ली है।
2. सुरेश मिश्रा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं। इसके अलावा सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे है। और सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रहे है।
3. सीमा चौधरी, प्रधान खींवसर
निर्दलीय प्रधान हैं। आरएलपी से पंचायत समिति सदस्य है।
4. गीता देवी , प्रधान, मुंडवा
आरएलपी से प्रधान हैं।
5. रेवतराम डागा, आरएलपी, मुंडवा
आरएलपी के वरिष्ठ नेता हैं।
6. महिपाल महला फतेहपुर,
पूर्व मुख्य प्रवक्ता, आरएलपी
7. जगदीश बीडियासर सरपंच बोजास
अध्यक्ष सरपंच संघ, आरएलपी
8. झालाराम भाकर
जिला परिषद सदस्य, कांग्रेस, पूर्व प्रधान मोलासर, नागौर
9. भगवानाराम बुरडक,
पूर्व प्रधान, पूर्व जिला परिषद सदस्य, पूर्व सरपंच
10 डॉ. सुमन चावला,
हनुमानगढ़ की महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव रही है।