BHOPAL. विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी और भोपाल समेत देश भर के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे डाले हैं। यह कार्रवाई ट्राइडेंट कंपनी के ठिकानों पर देर रात शुरु की गई। बुधनी स्थित होटल नर्मदा इन में भी 50 सदस्यीय दल ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। बता दें कि ट्राइडेंट कंपनी में पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा भी एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।
श्यामला हिल्स में भी कार्रवाई
ट्राइडेंट कंपनी का भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके के एक बंगले में दफ्तर है, यहां भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। कार्यालय से विभिन्न दस्तावेज, लैपटॉप वगैरह को खंगाला गया है। पूरी कार्रवाई के दौरान न तो कंपनी और न ही आयकर विभाग की टीम द्वारा कोई जानकारी अभी तक मुहैया कराई गई है।
बड़ी टैक्स चोरी की आशंका
विभाग की टीम ने कंपनी से जुड़े तमाम बड़े ओहदेदारों के यहां तलाशी अभियान चला रखा है। दिल्ली, लुधियान, सिरसा, चंडीगढ़ और बरनाला तक छापे डाले गए हैं। माना जा रहा है कि बीते 10 सालों में कंपनी द्वारा किए गए हर लेनदेन, प्रॉफिट-लॉस और प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। खास बात यह भी है कि इस कार्रवाइ्र में स्थानीय प्रशासन ही नहीं एमपी पुलिस को भी शामिल नहीं किया गया है बल्कि सीआईएसएफ के जवानों के साथ विभाग ने छापे डाले हैं।