मध्यप्रदेश में सरकार बनी तो खिलाड़ियों को करोड़पति बनाएगी कांग्रेस, मेडल जीतने पर सीधी नौकरी और सम्मान में मिलेगी कार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में सरकार बनी तो खिलाड़ियों को करोड़पति बनाएगी कांग्रेस, मेडल जीतने पर सीधी नौकरी और सम्मान में मिलेगी कार

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें हर वर्ग के लिए उनके हित से जुड़े वादे किए गए हैं। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए भी घोषणा पत्र में बहुत कुछ है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर सरकार बनेगी तो वो खिलाड़ियों को करोड़पति बना देगी।

खिलाड़ियों को मिलेगी सीधी नौकरी

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर मध्यप्रदेश का कोई खिलाड़ी ओलंपिक, वर्ल्ड कप, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतता है तो उसे सीधे अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी।

खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति

कांग्रेस ने सरकार बनने पर खिलाड़ियों को करोड़पति बनाने का वादा कर दिया है। ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ तक की सम्मान निधि दी जाएगी।

पदक विजेताओं को मिलेगी कार

कांग्रेस ने वादा किया है कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कार दी जाएगी।

पदक विजेताओं को मिलेगी स्कॉलरशिप

प्रदेश स्तरीय ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 हजार रुपए और सिल्वर मेडल जीतने वाले को 1 हजार और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को हर महीने 500 रुपए की स्कॉलरशिप 2 साल तक दी जाएगी।

कांग्रेस ने और क्या-क्या किए वादे किए

खेल प्रशिक्षण नीति

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के मानकों के अनुसार प्रदेश के खिलाड़ियों और प्रतिभाओं के उत्कृष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे। प्रतिभाओं का खेल विशेष के लिए कम उम्र में चयन और प्रशिक्षण की नीति पर काम करेंगे। महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक स्कूल में खेल सुविधा बढ़ाई जाएगी।

मध्यप्रदेश की IPL टीम बनाने की होगी कोशिश

युवाओं के बीच क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रियता के अनुरूप मध्यप्रदेश की IPL टीम बनाने और प्रतियोगिता में उतारने के लिए सशक्त कदम बढ़ाएंगे।

राज्य स्तरीय ओलंपिक का आयोजन

हर साल राज्य स्तरीय ओलंपिक आयोजित करेंगे। पहले चरण में जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

हॉकी के नए स्टेडियम बनेंगे

मध्यप्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम ओलंपिक और एशियाड में गौरवान्वित किया था। ऐसे गौरव को पुनः पाने के लिए हॉकी खिलाड़ियों के लिए नए स्टेडियम बनाएंगे और विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

हर विधानसभा में एक स्टेडियम

हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टेडियम बनाया जाएगा। वहां की खेल प्रतिभाओं की रुचि के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे। एथलेटिक ट्रैक बनाएंगे और ट्रेनिंग के लिए कोच उपलब्ध कराएंगे।

खेलों को लेकर कांग्रेस की अन्य घोषणाएं

प्रदेश में तैराकी और कियाकिंग के खेल में कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं। उनके लिए भोपाल में आधुनिक तैराकी अकादमी बनाई जाएगी। वॉटर स्पोर्ट्स के तहत केनो सलालम, कयाकिंग, केनोइंग लेन (KI, CI) की तैयारी के लिए ट्रैक लेन नर्मदा नदी के आंवली घाट और महेश्वर में बनाएंगे। प्रदेश में परंपरागत और स्वास्थ्यवर्धक खेल कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहन देंगे। कुश्ती के अखाड़ों को पुनर्जीवित करने के लिए उनको अतिक्रमण मुक्त करेंगे और अखाड़ों के नए मैदान तैयार करंगे। इसी तरह अन्य देशी खेलों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन करवाएंगे। खेल स्पर्धाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे और प्रशिक्षण की सुविधा के लिए महिला कोच की संख्या अनुपातिक रूप से बढ़ाएंगे। आदिवासी क्षेत्रों में रानी दुर्गावती खेल परिसर की स्थापना करेंगे और टंट्या मामा खेल ओलंपिक आयोजित कराएंगे।

खिलाड़ियों को 5 करोड़ का इनाम खिलाड़ियों को नौकरी खिलाड़ियों के लिए घोषणा reward of Rs 5 crore for players jobs for players announcement for players मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस का घोषणा पत्र Madhya Pradesh Assembly elections Congress manifesto
Advertisment