छत्तीसगढ़ में अगर दिवाली में कोई दिक्कत या परेशानी हो तो इस नंबर पर करें कॉल, मिलेगी तुरंत मदद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में अगर दिवाली में कोई दिक्कत या परेशानी हो तो इस नंबर पर करें कॉल, मिलेगी तुरंत मदद

RAIPUR. अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहते हैं तो दिवाली के दौरान आपके लिए राहत की खबर है। दरअसल राजधानी में त्योहार के दौरान 12 और 13 नवंबर को सख्त सुरक्षा रहेगी। सभी इमरजेंसी विभाग अलर्ट में रहेंगे। क्योंकि त्योहार में किसी तरह की दिक्कत या कमी आने पर सभी सरकारी विभागों ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार मेडिकल इमरजेंसी और डॉक्टरी मदद के लिए भी अलग नंबर दिया गया है। बिजली गुल या शार्ट सर्किट की समस्या हो। कहीं सफाई नहीं हो रही है या कचरा नहीं उठ रहा है। मिठाई और खाने-पीने की चीजों में मिलावट का शक है। किसी जगह अपराध हो रहा है या आपको सुरक्षा की जरूरत है। ऐसी सभी समस्याओं के लिए संबंधित विभागों के हेल्पलाइन नंबर या फिर टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

दिवाली में राहत की खबर

बिजली कंपनी ने त्योहार के दौरान 12 से 13 नवंबर की शाम 6 बजे तक के लिए पूरे शहरभर में अलग-अलग जोन और बिजली दफ्तरों के नंबर जारी किए हैं। इस दौरान कहीं भी स्ट्रीट लाइट बंद रहने पर निगम के टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर शिकायत की जा सकती है। लोग अपने वार्ड के पार्षद के माध्यम से भी बंद की जानकारी दे सकते हैं। ठेका कंपनी को निर्देश दिया गया है कि शिकायत आने पर तुरंत ही लाइट चालू की जाए। 1912 भी एक नंबर है।

इन नंबरों पर फोन करन से मिलेगी मदद

  • बस में यात्रा के दौरान हो दिक्कत- 75808-08030
  • पुलिस, एंबुलेंस, दमकल की मदद के लिए- 112
  • बिजली गुल होने की शिकायत- 912, बिजली एप
  • सफाई नहीं हो रही या पानी बंद 1100
  • मिठाई में मिलावट की शिकायत 9340597097
  • अंबेडकर अस्पताल में मदद 0771-2890113

इस नंबर पर कॉल करने पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस

इमरजेंसी के लिए डायल-112 और 9479191099 में कॉल कर सकते है। रायपुर सिटी के लिए 9479191002, रायपुर ग्रामीण के लिए 9479191003, रायपुर वेस्ट के लिए 9479191004 और क्राइम के लिए 9479191005 में कॉल कर सकते है। शहर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी खड़ी रहेगी।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Diwali festival today news of relief in Diwali complete security arrangements during the festival आज दिवाली का त्योहार दिवाली में राहत की खबर त्योहार में सुरक्षा के पूरे इंतजाम