BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। इसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। वोटिंग के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। परिणाम आने से पहले प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई हैं, लेकिन इस बीच सट्टा बाजार से लेकर राजनीतिक पंडितों ने अपने-अपने दावे शुरू कर दिए है। दोनों ही पार्टियां अपनी- अपनी सरकार बनाने को लेकर बड़ा दावा कर रही है। वहीं सवाल उठ रहे है कि अगर इस बार मध्यप्रदेश में किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी। अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो उनकी मंत्रिपरिषद में किसे मंत्री बनने का मौका मिलेगा।
कौन-कौन बनेगा मंत्री और किसे मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी?
मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद 3 दिसंबर तक सब अपने-अपने हिसाब से गुणा-भाग लगाते रहेंगे। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अगर इस बार कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बन जाती है तो कमलनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की ओर से उनको ही सीएम फेस के रूप में कांग्रेस ने आगे किया है।
ये नेता बन सकते है मंत्री?
प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर पार्टी जीतू पटवारी, विजयलक्ष्मी साधौ, कमलेश्वर पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, बाला बच्चन, तरुण भनोट,लाखन यादव समेत कई अन्य पुराने नेता रिपीट कर सकती है। वहीं अगर बात की जाएं नए चेहरों की तो इसमें प्रियव्रत सिंह, विक्रांत भूरिया, हरी बघेल, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है। अगर ये लोग चुनाव जीत जाते हैं तो इनको मौका मिलेगा।
क्या कह रहा है सट्टा बाजार?
राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार हर दिन बदल रहा है। पहले फलौदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई थी, लेकिन अब फलौदी सट्टा बाजार मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जता रहा है। सट्टा बाजार कांग्रेस को 106 सीटें और बीजेपी 115 से 120 सीटों का अनुमान जता रहा है।