BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार देर रात मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान सीएम ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले एमपी शूटिंग अकादमी के निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे का स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं।
बैठक में ये प्रस्ताव पारित हुए
- ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में बदलने का प्रस्ताव पारित हुआ।
- कोटवारों को एक लाख रुपए देने का प्रस्ताव।
- सहकारी समितियों को अनुदान दिया जाएगा।
- सहकारी समितियों की दुकानों के कर्मचारियों को वेतन के अलावा 3000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
- छात्र मर्जी से खरीद सकेंगे स्कूटी। पैसे सरकार देगी।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक बार ही शुल्क भरना होगा।
- पांढुर्ना जिला बनाने की घोषणा।
- जनजातीय कलाकारों का मानदेय बढ़ेगा।
- विवेकानंद युवा संस्थान बनेगा।
- अमरपाटन में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा।
- संविदा कर्मचारियों आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
- रायसेन जिले में तीन मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
- मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को 2016 से सातवां वेतनमान।
- भोपाल में कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक 8 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा।
नहीं हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक
एमपी के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को अब नहीं हटाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बुरहानपुर में की सभा में कहा था कि अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाया जाएगा। इसके बाद बुधवार देर रात स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश स्थगित कर संशोधित आदेश जारी कर दिया।
संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क का शुभारंभ
सीएम शिवराज बुधवार को भोपाल के हजरत निजामुद्दीन, इंद्रपुरी में 36 एकड़ में 600 करोड़ में बने संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क का शुभारंभ किया। सीएम ने ग्लोबल स्किल्स की कार्यशाला का भ्रमण भी किया। उन्होंने संत रविदासजी की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा हुआ।
अब आचार संहिता कभी भी
शिवराज कैबिनेट की यह आखिरी बैठक कही जा रही है। मप्र में बुधवार 4 अक्टूबर को ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब कभी भी चुनावी आचार संहिता लागू हो सकती है।
सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश
विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बुधवार रात को शिवराज कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। चार युवकों ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगा दी। दरअसल दो बाइक पर सवार चार युवक सीएम हाउस में घुस रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
शिवराज कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी हरी झंडी
कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षाओं के लिए अब वन टाइम परीक्षा शुल्क और रजिस्ट्रेशन।
वर्तमान जिला छिंदवाड़ा से अलग कर नवीन जिला पांढुर्णा बनाने की स्वीकृति।
सतना जिले से पृथक कर मैहर को नया जिला बनाने की स्वीकृति।
अमरपाटन में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होगा।
निरामय योजना के तहत शासकीय कर्मचारी, कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।
रायसेन जिले में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा।
वनरक्षकों के मूल वेतन के संबंध में वृद्धि का भी फैसला किया गया।
नाहरगढ़, सिमरिया, बड़ोदिया, गांधीनगर, सिंहपुर, गुलाना, रहटगांव, ब्यौहारी को नगर परिषद बनाने का निर्णय
सहकारी समितियों की दुकान में काम करने वालों को वेतन के साथ ₹3000 की अतिरिक्त पारिश्रमिक राशि दी जाएगी।
आहार अनुदान योजना के तहत हितग्राहियों बैगा सहारिया भारिया की बहनों को अब ₹1500 दिए जाएंगे।
जनजाति कार्य विभाग के तहत 95 सीएम राइज स्कूल के स्थल चयन और प्रस्तावों को मंजूरी।
10 नए सीएम राइज विद्यालयों को स्वीकृति।
विवेकानंद युवा संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में की जाएगी।
भोपाल की तरह ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित होंगे।
भोपाल में कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक 8 लेन एलिवेटेड कॉरीडोर की मंजूरी।
सभी 52 जिला मुख्यालय पर युवाओं के लिए विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र की स्थापना होगी।
शहीद वनकर्मियों के आश्रित परिवारों को 10 लाख से बढ़कर 25 लाख विशेष अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति
वन विभाग के कार्यपालिक कर्मचारियों को पुलिस के समान प्रारंभिक अनुदान और नवीनीकरण अनुदान वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी को मंजूरी।
जनजाति एवं लोक कलाकारों को प्रदर्शन के लिए दैनिक मानदेय एवं भत्ते की दरों में बढ़ोतरी।
रायसेन जिले में उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण संस्थान खोलने की स्वीकृति।
कोटवारों को सेवा मुक्त होने पर ₹1लाख की राशि दिए जाने की मंजूरी।
कैबिनेट ने 9 कल्याण बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दी
मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड
मध्यप्रदेश रजक कल्याण बोर्ड
मध्यप्रदेश स्वर्णकला कल्याण बोर्ड
मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड
मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड
मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड
मध्यप्रदेश महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड
जय मीनेश कल्याण बोर्ड
मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड