CHHATARPUR. छतरपुर में पदस्थ रहीं पूर्व एसडीएम निशा बांगरे यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची हैं। निशा बांगरे ने यहां सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज न तो उन्हें नौकरी पर रखना चाहते थे और न ही चुनाव लड़ने देना चाह रहे थे। जिसमें वे काफी ज्यादा हद से गुजरकर सफल भी हो गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम शिवराज उन्हें पुलिस के हाथों मरवाने का पूरा प्लान बनाकर बैठे थे। निशा ने बताया कि उन्हें गोली मारने और डंपर से कुचलवाने तक की धमकियां मिल रही थीं। यहां तक कि अब भी उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
सीएम को बताया ढोंगी मामा
निशा बांगरे ने कहा कि सीएम शिवराज ढोंगी मामा हैं। अगर सच में वे महिलाओं का सम्मान करते तो उनके साथ ऐसी घटना नहीं होती। सरकार और मुख्यमंत्री उनकी आवाज को दबाना चाहते थे। मैंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मांगी तो कुछ दिन मेरे पास सुरक्षा गार्ड रहे फिर उन्हें वापस ले लिया गया।
पुलिस पर कपड़े फाड़ने के भी लगाए थे आरोप
बता दें कि इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर निशा बांगरे ने भोपाल में एक आंदोलन भी किया था। जहां उन्होंने पुलिस पर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया था। इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए थे।
बैतूल की आमला सीट से थीं दावेदार
निशा बांगरे छतरपुर के लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं। बाद में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राज्य शासन ने अंत तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। अदालत के दखल के बाद सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर किया लेकिन तब तक कांग्रेस ने आमला सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया था। बाद में निशा बांगरे ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के कहने पर कांग्रेस ज्वाइन कर ली।