RAIGARH. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में पिछले दिनों ओपी चौधरी की पत्नी पर चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा था। ओपी चौधरी की पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं। आचार संहिता के अनुसार कोई सरकारी कर्मचारी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। ऐसे में ओपी चौधरी की पत्नी का चुनाव प्रचार करना नियमत: गलत है।
सीएम बघेल ने की थी शिकायत
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा था कि रायगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी की पत्नी केंद्रीय कर्मचारी हैं, वह घर-घर जाकर अपने मिस्टर कहर बरपाऊ पति का प्रचार कर रही हैं। चुनाव आयोग कार्रवाई क्यों नहीं करता? यह तो आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हमने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग में की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ओपी चौधरी का CM को जबाव
सीएम बघेल के इस ट्वीट पर अब बीजेपी नेता और रायगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी ओपी चौधरी ने जवाब दिया है। उन्होंने सीएम के सभी आरोपों को सीधा छत्तीसगढ़वाद से जोड़ दिया है। ओपी चौधरी ने लिखा कि कोई छत्तीसगढ़िया ऐसे निराधार आरोप लगा ही नहीं सकता। ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि भूपेश बघेल जी! निराधार व्यक्तिगत आरोप लगाना कोई छत्तीसगढ़िया कैसे कर सकता है? रायगढ़ की सभा में भी आप रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बात करने के बजाय मुझ पर अनर्गल व्यक्तिगत हमले करते रहे है। अब मेरी पत्नी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
कोई छत्तीसगढ़िया ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता- चौधरी
ओपी चौधरी ने आगे लिखा कि बीजेपी का एक भी निशान, झंडा या वोट की अपील कहां दिख गई, आपको और आपकी पार्टी को? अपना स्तर इतना मत गिराइए, कोई छत्तीसगढ़िया ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता है। बता दें कि अब ओपी चौधरी के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।