इंदौर में कैलाश ने कमलनाथ को बताया देश के पहले नरसंहार का सरगना, यह भी कहा कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकवाद के साथ है

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 इंदौर में कैलाश ने कमलनाथ को बताया देश के पहले नरसंहार का सरगना, यह भी कहा कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकवाद के साथ है

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा एक प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने राउ विधानसभा में प्रचार के दौरान साफ-साफ उन्हें देश में आजादी के बाद हुए पहले नरसंहार का सरगना बताया।

यह कहा कैलाश विजयवर्गीय ने

कैलाश विजयर्गीय ने कहा कि आजादी के बाद इस देश के अंदर पहला नरसंहार हुआ था, वह 1984 में हुआ था और वह हमारे सिख बंधुओं के साथ हुआ था। इसका सरगना कोई है तो वह कमलनाथ जी। क्या ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में कांग्रेस को मप्र में जीतना चाहिए क्या? यह मैं आपसे पूछना चाहता हूं (लोगों की आवाज आती है नहीं)। अभी-अभी मित्र ने कहा कि इजराइल पर हमास का हमला हुआ। हमारे प्रधानमंत्री ने इजरायल का समर्थन किया, हमारा देश हमेशा आतंकवाद के खिलाफ होता है। जी20 समिट में आतंकवाद के खिलाफ सारी दुनिया है। हमने हमेशा आतंकवाद का विरोध किया है। आज भी विरोध करते हैं, लेकिन कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ है। क्या ऐसे हाथ को जीतना चाहिए, क्या मैं आपसे पूछता हूं (फिर आवाज आती है नहीं)। बीजेपी कार्यकर्तोंओं के लिए यह चुनाव एक चुनौती है, क्या राष्ट्रवाद जीतना चाहिए या राष्ट्रवाद के खिलाफ बोलने वाले। यह एक चुनौती है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी हो चुका विवाद

उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकली थी, तब खालसा कॉलेज के एक कार्यक्रम में कमलनाथ के जाने पर भी विवाद खड़ा हुआ था और बाद में बीजेपी ने उन्हें सिख दंगों का आरोपी बताकर कमलनाथ के वहां जाने पर गंगाजल से सफाई की थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ विधानसभा चुनाव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को नरसंहार का सरगना बताया मध्यप्रदेश न्यूज Assembly Elections Madhya Pradesh News Indore News Congress State President Kamal Nath इंदौर समाचार Kailash Vijayvargiya called Kamal Nath the mastermind of the massacre
Advertisment