इंदौर में टाइल्स रंगने के ग्रीन ऑक्साइड से सौंफ को कर रहे थे हरा, गंदगी के बीच बना रहे थे सोनपपड़ी, राशन कालाबाजारी पर भी कार्रवाई

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में टाइल्स रंगने के ग्रीन ऑक्साइड से सौंफ को कर रहे थे हरा, गंदगी के बीच बना रहे थे सोनपपड़ी, राशन कालाबाजारी पर भी कार्रवाई

संजय गुप्ता, INDORE. त्यौहार के बीच खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई इंदौर जिला प्रशासन ने की है। यहां पर टाइल्स रंगने में काम आने वाले केमिकल ग्रीन ऑक्साइड से खाने वाले सौंफ को हरा करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई जिसमें 3500 किलो से ज्यादा सौंफ पकड़ा गया। इसके साथ ही गरीबों के अनाज को बेचने वाले पर भी कार्रवाई हुई और खाद्य विभाग की टीम द्वारा कई जगह सैंपल लिए गए, जिसमें एक जगह गंदगी के बीच सोनपपड़ी बनते पाई गई।

अरिहंत ट्रेडर्स बना रहा था सौंफ

कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर गौरव बैनल की टीम बनाकर कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नावदा पं‌त इंदौर स्थित अरिहंत ट्रेडर्स पर दबिश दी गई। वहां पर सौफ कृत्रिम तरीके रंगीन कर हरा किया जा रहा था। फर्म अरिहंत ट्रेडर्स के मालिक कमल बाफना है। सौंफ लगभग 3569 किलोग्राम और 73 किलो ग्रीन ऑक्साइड अखाद्य कलर को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 719640 है । इस सौंफ को 200 रुपए किलो में बेचा जा रहा था। आरोपी सियागंज की एक दुकान से ऑर्डर लेकर सीधे फैक्ट्री से ही माल सप्लाई कर रहा था। कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही और लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई की गयी है 

खाद्य सामग्रियों के 43 नमूने लिए गए

संयुक्त दल द्वारा शहर में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। एक टीम गत दिवस राज नगर स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई ओमप्रकाश सोनपापड़ी पर पहुंची। जहां मौके पर खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी का निर्माण किया जाना पाया गया। मौके पर गंदगी के बीच में सोनपापड़ी का निर्माण किया जा रहा था। सोनपापड़ी निर्माण में प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थ मैदा, बेसन एवं पाम तेल के कुल चार नमूने लिए गए। खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी को रिपोर्ट प्राप्ति तक जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत 22 हजार रुपए है। राजनगर स्थित श्री रंजीत नमकीन का निरीक्षण किया गया। धार रोड स्थित अजंता स्वीट एंड नमकीन से मिठाई के सात नमूने एवं नमकीन के पांच नमूने लिए गए। धार रोड स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान राजस्थान स्वीट एंड नमकीन से मिठाई का एक एवं नमकीन का एक नमूना लिया गया।

कंट्रोल के चावल के 300 कट्‌टे गोदाम से बरामद

राशन दुकानों पर मिलने वाले फोर्टिफाइड चावल की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री करने वाले एक गिरोह को खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा। मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने एयरपोर्ट रोड स्थित गोडाउन पर छापा मारा। एक वाहन में चावल के 23 तो दूसरे में 30 कट्टे गोडाउन में उतारने के लिए लाए गए थे। यह गोडाउन गिरोह के सरगना राम गुप्ता ने किराए पर ले रखा था। गोडाउन की तलाशी लेने पर वहां 300 से ज्यादा चावल के कट्‌टे अवैध रूप से जमा करके रखे हुए थे। टीम ने गोडाउन सील कर दिया है। ये चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कंट्रोल दुकानों से राशन कार्ड धारकों को बांटा जाता है। टीम ने प्रारंभिक तौर पर रामप्रसाद गुप्ता, ऑटो चालक रिजवान और ऑटो चालक अनिल निर्गुडे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। वहीं एक अन्य अनवर हुसैन निवासी जिंसी हाट मैदान शंका के घेरे में है। टीम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनबारे, सवेसिंह गामड़, राहुल शर्मा व अंकुर गुप्ता शामिल रहे।

MP News एमपी न्यूज़ Big action on adulteration fennel colored with green oxide big action by food department मिलावटखोरी पर बड़ी कार्रवाई ग्रीन ऑक्साइड से रंगा सौंफ खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई