PALI. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत धुआंधार प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री मोदी आज पाली पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा में पीएम ने मोबाइल के खर्च की बचत का नया हिसाब बताया। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले मोबाइल डेटा की कीमत पर गौर करें तो आज हर परिवार को 5 हजार रुपए खर्च करने पड़ते। यह हमारी सरकार है कि जिसने इंटरनेट डाटा बेहद सस्ती दरों पर मुहैया कराया है।
महिला अत्याचारों का फिर किया जिक्र
पीएम मोदी ने यहां राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री बेशर्मी से यह सर्टिफिकेट देते हैं कि महिलाएं फर्जी शिकायत दर्ज करवाती हैं। यह महिलाओं का अपमान है। हमें ऐसी सरकार को सबक सिखाना ही होगा।
भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर भी बोले
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है, परिवारवाद ही उनके लिए सब कुछ है। कांग्रेस के पास तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं है जिसके कारण दंगाईयों और आतंकियों के हौसले बुलंद हो गए। कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन ने सनातन को लेकर क्या नहीं कहा। वे सनातन को खत्म करने की बात करते हैं, यानि राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं।
जीतनराम मांझी को लेकर नीतिश पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं और दलितों को लेकर कांग्रेस और इनके गठबंधन के नेता कैसी-कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिहार के नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री अति पिछड़े दलित परिवार से आते हैं, इसलिए उनकी बेज्जति करने में उन्हें आनंद आता है। उन्होंने पाप किया, लेकिन कांग्रेस ने इसे गलत बताने का विवेक नहीं दिखाया। राजस्थान में दलित परिवारों पर अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है।