BHARATPUR. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस का पूरा फोकस राजस्थान में है। पीएम मोदी ने आज भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने बीजेपी सरकार बनते ही लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने का वादा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 12 रुपए प्रदेश की जनता की जेब से लूट रही है। जिससे कांग्रेस के नेताओं की तिजोरियां भर रही हैं। पीएम मोदी का यह बयान मप्र में वोटिंग होंने के बाद आया है। बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल के दाम 109 रुपए लीटर के करीब हैं जबकि मप्र में इसके दाम 108 रुपए के आसपास चल रहे हैं।
गुजरात, हरियाणा और यूपी का दिया हवाला
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में पेट्रोल 97 रुपए लीटर बिक रहा है। केंद्र सरकार ने तो तेल के दामों में कटौती कर दी थी लेकिन राजस्थान की जनता को इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने सरकार बनते ही तेल के दामों की समीक्षा कर लोकहित में निर्णय लेने की बात कही है।
शांतिलाल धारिवाल के बहाने लाल डायरी का जिक्र
पीएम मोदी ने राजस्थान के मंत्री शांतिलाल धारिवाल के मर्दों वाले प्रदेश के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को यहां टिकट का ईनाम दिया जाता है। अब तो इस पाप में कांग्रेस हाईकमान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि शायद उस मंत्री के पास भी कोई लाल डायरी है। बीजेपी की सरकार बनते ही इस जानकारी को बाहर लाया जाएगा।
ईआरसीपी प्रोजेक्ट का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि बीजेपी ने ही इस प्रोजेक्ट का खाका खींचा था। और बीजेपी ही इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा पीएम ने चंद्रयान, तुष्टिकरण, दलित वोटर्स पर भी बात कही। उन्होंने मुफ्त राशन योजना का भी जिक्र किया। वहीं कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार के भी जमकर आरोप लगाए।