शाह के फॉर्मूले में 6 बार की विधायकी भी नहीं जीत की गारंटी, हैट्रिक बनाने वाले 9 MLA भी अधर में, बार-बार जीतने वाले 29 असमंजस में

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शाह के फॉर्मूले में 6 बार की विधायकी भी नहीं जीत की गारंटी, हैट्रिक बनाने वाले 9 MLA भी अधर में, बार-बार जीतने वाले 29 असमंजस में

अरुण तिवारी, BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं की टिकट तय करने वाले अमित शाह ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची में जरुर रहम दिखाया और सभी 57 विधायकों को टिकट दे दिया। लेकिन जिन विधायकों के नाम इस सूची में नहीं हैं उन पर टिकट कटने की तलवार लटकने लगी है। यानी साफ है कि शाह ने धार तेज कर कैंची चलाने की तैयारी कर ली है। बीजेपी ने अब तक 60 मौजूदा विधायकों में सिर्फ तीन टिकट काटे हैं बाकी 57 को फिर चुनाव लड़ने का मौका दिया है। इन तीन में से दो विधायक वे हैं जिनकी जगह पर सांसदों को उतारा गया है। जिन मौजूदा विधायकों का टिकट तय होना बाकी है उनमें दो बार से छह बार तक के विधायक शामिल हैं। यानी ये साफ है कि शाह के लिए बार-बार जीतना भी जीत की गारंटी नहीं है।

 ये भी पढ़ें...

 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलते ही एकांतवास में सीएम शिवराज, गंगा किनारे आए नजर

शाह कर सकते हैं नया प्रयोग 

शाह को अब 67 मौजूदा विधायकों के टिकट तय करने हैं। शाह अपने टिकट फॉर्मूले में नया प्रयोग कर सकते हैं। पहला ये कि बार-बार जीतना भी जीत की गारंटी नहीं है और दूसरा ये कि शाह नए लोगों को मौका देना चाहते हैं। इससे ये जाहिर होता है कि शाह टिकट के लिए नई लकीर खींच सकते हैं। यानी तीन बार,चार बार, पांच बार और छह बार के विधायक अब मैदान छोड़ें और युवाओं को आगे आने का मौका दें। जिन 67 लोगों के टिकट अधर में हैं उनमें 9 मंत्री और 29 ऐसे मौजूदा विधायक हैं जो अपनी सीट पर दो से छह बार तक विधायक चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें...

देश में सबसे अमीर अंबानी, MP में विनोद अग्रवाल नंबर-1, दैनिक भास्कर के सुधीर अग्रवाल की संपत्ति 1400 करोड़

कई बड़े नेताओं के टिकट भी लटके 

मंत्रियों के अलावा कई ऐसे विधायकों के नाम भी टिकट की रेस में अटक गए हैं जो बीजेपी में बड़े पदों पर रहे हैं। इनमें शामिल हैं सीतासरन शर्मा जो पांच बार के विधायक हैं और विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं, पारस जैन जो छह बार के विधायक हैं और लगातार मंत्री रहे हैं। टिकट का इंतजार करने वाले मौजूदा विधायकों की इस सूची में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, महेंद्र हार्डिया, देवीसिंह सैयाम और हरिशंकर खटीक शामिल हैं। वहीं नीना वर्मा और राजेंद्र पांडेय जैसे नेताओं के नाम भी चौथी सूची में जगह नहीं पा सके हैं।

 ये भी पढ़ें

इंदौर कलेक्टोरेट में भूमाफिया चंपू अजमेरा 14 करोड़ की जमीन के नामांतरण में जुटा, इस जमीन पर गर्ग ने ले रखा है बैंक लोन


 ये हैं छह बार के विधायक 

उज्जैन उत्तरपारस जैन
गुना
गोपीलाल जाटव

ये पांच बार के विधायक 

होशंगाबाद

सीतासरन शर्मा

नागौद

नागेन्द्र सिंह

ये चार बार के विधायक 

इंदौर 5

महेंद्र हार्डिया

गुढ़

नागेंद्र सिंह

मंडला

देवीसिंह सैयाम

ये तीन बार के विधायक 

भोजपुर

सुरेंद्र पटवा

बीना

महेश राय

जतारा

हरिशंकर खटीक

जावरा

राजेंद्र पांडे

नीमच

दिलीप सिंह परिहार

महिदपुर

बहादुर सिंह चौहान

संजय शाह

टिमरनी

धौहनी

कुंवर सिंह टेकाम

सिंगरौली

रामलल्लु वैश्य

सिहोरा

नंदनी मरावी


ये दो बार के विधायक 

धार

नीना विक्रम वर्मा

अशोक नगर

जजपाल सिंह जज्जी

नरसिंहगढ़

राज्यवर्धन सिंह

आष्टा

रघुनाथ सिंह मालवीय

कुरवई

हरि सिंह सप्रे

पिपरिया

ठाकुरदास नागवंशी

सिवनी मालवा

प्रेमशंकर वर्मा

लखनादौन

योगेंद्र सिंह




बांधवगढ़

शिवनारायण सिंह

चितरंगी

अमर सिंह

जौरा

सूबेदार सिंह रजौधा

अंबाह

कमलेश जाटव


ये भी पढ़ें

ग्वालियर में सरपंच हत्याकांड में PF कमिश्नर रावत भी आरोपी, मृतक की पत्नी ने कहा- BJP प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर हमलावरों का मददगार


MP News एमपी न्यूज़ Now Shah's scissors will work many names will be cut in the next list 9 MLAs who made hat-trick are also in limbo अब चलेगी शाह की कैंची अगली लिस्ट में कटेंगे कई नाम हैट्रिक बनाने वाले 9 MLA भी अधर में