शिवपुरी में मंत्री यशोधरा राजे ने पहली बार मंच से किया ऐलान, बोलीं- गुडबाय शिवपुरी, अब चुनाव नहीं लडूंगी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शिवपुरी में मंत्री यशोधरा राजे ने पहली बार मंच से किया ऐलान, बोलीं- गुडबाय शिवपुरी, अब चुनाव नहीं लडूंगी

SHIVPURI. मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आखिरकार मंच से चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। अब तक वे पार्टी को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले से अवगत करा चुकी थीं। माना जा रहा था कि पार्टी नेताओं के आग्रह पर वे शायद मान जाएं लेकिन अब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मंच से ही शिवपुरी की जनता को भावुक होकर गुडबाय कह दिया। वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान पाम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थीं।

निर्णय का समर्थन करें

शिवपुरी में 8 करोड़ की लागत से बनाए गए पाम पार्क में राजमाता की प्रतिमा के अनावरण के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया मंच पर भावुक भी हुईं। उन्होंने मंच से लोगों से अपील की कि वे उनके इस निर्णय का समर्थन करें। राजमाता को याद करते हुए यशोधरा ने कहा कि मुझे अपनी मां से ही प्रेरणा मिली थी, 25-30 साल तक उनके ही नक्शेकदम पर मैंने जनसेवा की है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अब निर्णय कर लिया है कि चुनाव नहीं लडूंगी। इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा गुड बाय शिवपुरी और मंच को छोड़कर चली गईं।

ये खबर भी पढ़ें...

आज हड़ताल पर होंगे 70 हजार बिजली कर्मचारी, 8 सूत्रीय मांगे, प्रदेश के 52 जिला कलेक्टरों को दिया नोटिस

उम्र और स्वास्थ्य का दिया हवाला

यशोधरा ने चुनाव न लड़ने की बात कहने के बाद कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते यह फैसला लेना पड़ा है। वे बोलीं कि अब मैं 21 साल की तो हूं नहीं, समय नए लोगों को आगे बढ़ाने का है। अम्मा महाराज ने जो राह दिखाई थी अब मेरा कर्तव्य यह है कि उसे और आगे बढ़ाऊं। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया 4 मर्तबा कोरोना संक्रमण का शिकार हुई थीं। बीजेपी आलाकमान को लिखी चिट्ठी में भी उन्होंने इसका हवाला दिया था।

ये खबर भी पढ़ें...

उज्जैन में सीएम शिवराज ने किया महाकाल लोक फेज-2 का लोकार्पण, प्रियंका के बारे में सवाल पूछा तो बोले- महाकाल बाबा का नाम लेने दो

पहली बार की मंच से घोषणा

अभी तक सार्वजनिक तौर पर मंच से यशोधरा ने चुनाव न लड़ने की बात नहीं की थी। लेकिन अब उन्होंने मंच से यह घोषणा कर दी है। उनके इस ऐलान से शिवपुरी में लग रहे उन कयासों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि यशोधरा को मना लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर के हुकमचंद मिल के मजदूरों को 174 करोड़ के साथ 44 करोड़ ब्याज मिलेगा, 32 साल बाद रंग लाया संघर्ष


MP News MP न्यूज़ Minister Yashodhara Raje Scindia said- Goodbye Shivpuri will not contest elections now मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बोलीं- गुडबाय शिवपुरी अब चुनाव नहीं लडूंगी