RAIPUR. रायपुर में आयकर विभाग ने वालफोर्ट ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली टीम ने वालफोर्ट ग्रुप के संजय चौधरी के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पर दबिश दी है। साथ ही वालफोर्ट सिटी भाठागांव स्थित अनिल पारख, पंकज लाहोटी और केमिकल फैक्ट्री पर कार्रवाई चल रही है। आईटी ने यह कार्रवाई किस सिलसिले में की है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इनकम टैक्स की टीम में दिल्ली के अफसर शामिल हैं। फिलहाल दस्तावेजों की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट के अलावा कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर भी जांच जारी है।
सीए और कारोबारी के ठिकानों पर दबिश
जबलपुर के बिल्डर कारोबारी मनीष रिछारिया के वीआईपी रोड स्थित लॉ विस्टा में घर और सिग्नेचर होम्स स्थित अवधेश जैन के घर पर आईटी की टीम पहुंची है। सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के ठिकानों पर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
ED के बाद अब आइटी सक्रिय
बता दे कि गुरूवार 2 नवंबर को ED ने छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 15 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। रायपुर के VIP चौक स्थित होटल और भिलाई की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बड़ी छापामार कार्रवाई हुई। ED ने रायपुर के होटल से एक वाहन चालक से 3 करोड़ से ज्यादा और भिलाई के बंद घर के दीवान से लगभग सवा करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है। साथ ही भिलाई में वाहन चालक, कुरियर बॉय से 10 करोड़ रुपए जब्त किए है। बताया जा रहा है कि यह पैसा भिलाई के किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति को दिया जाना था। बताया जा रहा हे कि इसका उपयोग विधानसभा चुनाव में होना था। इसके अलावा कुछ खातों की जानकारी भी ED को मिली है।