भारत - ऑस्ट्रेलिया मैच, रायपुर स्टेडियम में बत्ती गुल, जनरेटर के भरोसे कैसे होगा मैच

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
भारत - ऑस्ट्रेलिया मैच, रायपुर स्टेडियम में बत्ती गुल, जनरेटर के भरोसे कैसे होगा मैच

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीज T-20 मैच होना है। बता दें कि ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाला है। ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब समस्या ये है कि इस स्टेडियम पर करीब तीन करोड़ का बिजली बिल बकाया है। बताया जा रहा है कि समय से बिल का भुगतान न करने के कारण कंपनी ने 5 साल पहले ही बिजली का कनेक्शन काट दिया था।

जनरेटर के इस्तेमाल से होगी मैच

PWD और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आवेदन करने पर यहां अस्थाई बिजली कनेक्शन दिया गया है। इससे स्टेडियम के रूम, दर्शक दीर्घा और बॉक्स में रोशनी होती है, लेकिन फ्लड लाइट जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल करना होता है। मैच के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है। रायपुर ग्रामीण सर्किल के प्रभारी अशोक खंडेलवाल का कहना है कि सचिव क्रिकेट संघ ने स्टेडियम के अस्थाई कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। अभी अस्थाई कनेक्शन की क्षमता 200 केवी है। इसे 1 हजार केवी का करने के लिए आवेदन दे दिया गया है। सप्लाई में परेशानी ना हो, इसलिए अधिकारी-कर्मचारियों ने मेंटेनेंस का काम भी पूरा कर लिया है। बिजली कंपनी के अधिकारी अस्थाई मीटर पर सप्लाई करने के लिए तैयार है।

2018 में हुआ था मामले का खुलासा

बता दें कि साल 2018 में खेल विभाग ने हाफ मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान जो खिलाड़ी रुके थे, उन्हें बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से मिल नहीं पाई। इस बात पर विवाद हुआ, तो मामला मीडिया तक पहुंच गया। पता चला कि 2009 से स्टेडियम का बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। ऐसे में जब PWD और खेल विभाग की बहुत किड़कीड़ी हुई तब अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन लिखा गया। इसके बाद हाफ मैराथन आयोजन का कार्यक्रम पूरा किया गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान आवेदन के साथ 2 लाख रुपए भी खेल संघ की ओर से जमा किए गए थे।

अधिकारियों के बीच हो रही खटपट

स्टेडियम का निर्माण करने के बाद उसका मेंटेनेंस PWD को हैंड-ओवर कर दिया गया था। इसका शेष खर्च खेल विभाग को उठाना था। ऐसे में अब खेल विभाग के अफसरों का कहना था कि बिजली बिल भी मेंटेनेंस के अंतर्गत आता है। इस कायदे से बिल PWD को देना चाहिए। वहीं PWD के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप का कहना है कि भुगतान खेल विभाग को करना है, क्योंकि सारी गतिविधियां उनके माध्यम से आयोजित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की ओर से PWD और खेल विभाग को बकाया राशि जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है।

बिजली गुल होने के बावजूद तीन मैच

कनेक्शन कटने के बाद अब तक परसदा स्थित स्टेडियम में BCCI और क्रिकेट संघ की ओर से तीन मैचों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें से 2021 और 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे का आयोजन हुआ था। चौथा अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 1 दिसंबर को आयोजित होने वाला है।

India cricket team India-Australia match Raipur Stadium India-Australia match Shaheed Veer Narayan Singh Stadium भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रायपुर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम भारत क्रिकेट टीम