/sootr/media/post_banners/e7ce9c401f3837f227e70f29c27f2b1d8e35c65e6acbe0c94a1a14842019231a.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बिल्डर नवल किशोर गर्ग के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने मां-बेटी के साथ रेप करने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को ही पुलिस कमिशनर के पास इस मामले को लेकर शिकायत की थी। जिस पर कमिश्नर ने महिला अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। सबूत देखने के बाद महिला को एमआईजी थाने भेजा गया। रात में विजय नगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया।
गर्ग पर पास्को की भी लगी धारा
विजय नगर पुलिस ने महिला से रेप करने के मामले में नवल किशोर गर्ग निवासी बीसीएम हाइट्स के खिलाफ रेप, छेड़छाड़ के साथ ही पॉस्को एक्ट में भी केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नवल को 7 साल से जानती है। उसकी बिल्डिंग में नवल का आना-जाना है। इसके चलते दोनों की जान-पहचान हो गई। मोबाइल नंबर लेने के बाद दोनों की बातचीत होती रही। इसी बीच नवल के साथ घूमना-फिरना भी हुआ। दोनों के बीच रिलेशन भी बन गए। बाद में नवल उसे ब्लैकमेल करने लगा और संबंध नहीं बनाने पर फोटो वायरल करने के साथ ही पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा।
बाद में बेटी को किया बेड टच
पीड़िता ने बताया कि 22 सितंबर को नवल का कॉल आया। उसने बेटी के सफेद दाग का उपचार कराने की बात की। पीड़िता ने इनकार किया तो बेटी से मोबाइल पर बात की। उसे नवल ने कहा कि तुम्हारी भलाई के लिए कह रहा हूं। इसके बाद बेटी को नवल के साथ भेज दिया। उसके ऑफिस का लड़का नीरज गाड़ी से आया और बेटी को अपने साथ ऑर्बिट मॉल स्थित ऑफिस ले गया। यहां से बेटी वापस आई तो गुमसुम और तनाव में दिखी। लगातार गुमसुम रहने के बारे में जब महिला ने 2 अक्टूबर को बेटी से पूछा तो उसने बताया कि 22 सितंबर को नवल अंकल ने गाल, माथे और पैरों के बीच में बेड टच किया। नवल अंकल को मना किया तो भी वह नहीं माने। बाद में कहा कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। तुम्हारी मम्मी के साथ कुछ गलत कर दूंगा। जिसके कारण वह डर गई।
बिल्डर दोस्त के सुसाइड में आ चुका है नाम
रॉयल बिल्डर्स के नाम से काम करने वाले हेमंत गोयल निवासी सन सिटी ने सैफायर हाइट्स बिल्डिंग में जहर खाकर जान दे दी थी। इस दौरान उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें शरद काले,अश्विन मेहता के साथ नवल गर्ग द्वारा परेशान किए जाने की बात कही थी। गोयल ने नोट में लिखा था कि तीनों लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे। मामले में काफी जांच भी चली। लेकिन मामला ठंडा हो गया। इसके साथ ही नवल का नाम पिस्टल कांड में भी सामने आया। फिलहाल पुलिस अब मामले में नवल की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कह रही है।