संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को मानहानि का नोटिस दिया है। बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब के कार्यक्रम 'आमने सामने' में बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सुरजीत सिंह चड्ढा पर आरोप लगाया था कि 'चड्ढा तीन महीने पहले बीजेपी में शामिल होने के लिए मेरे पास आए थे। सुरजीत सिंह जब अध्यक्ष नहीं बने थे, उसके तीन महीने पहले मेरे पीछे पड़े थे कि मुझे बीजेपी में ले लो। सुरजीत सिंह ने पूरी ताकत लगाई थी की जुगाड़ करके में भी बीजेपी में आ जाऊं। इसी दौरान चड्ढा ने कहा था कि मैं मानहानि का नोटिस दूंगा और इसी कथन को पूरा करते हुए उन्होंने गुरुवार को नोटिस भेज दिया।
इसके बाद चड्ढा ने कहा था आरोप साबित करो नहीं तो नोटिस दूंगा
इसी दौरान चड्ढा ने कहा था कि अगर आप इस का प्रणाम दे देंगे तो मैं आज राजनीति से संन्यास ले लूंगा। गौरव भाई इस तरह से झूठ बोलना आपको शोभा नहीं देता है। देवेंद्र सिंह सामने बैठे हैं वह बता देंगे की आप यूथ कांग्रेस में थे। आप मुझ पर इस तरह से झूठा आरोप नहीं लगा सकते। मैं आप के ऊपर मानहानि का दावा करूंगा। आपके पास मेरा नंबर भी नहीं है। मैं दावा कर रहा हूं कि आपने खुद ने कहा था कि मुझे कांग्रेस में ले लो। आप पुराने एनएसयूआई कार्यकर्ता है और हमारे परिवार के ही हैं।
गौरव रणदिवे ने यह कहा चड्ढा के पाला बदलने पर
इंदौर प्रेस क्लब में बुधवार को आमने-सामने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच आमना सामना हुआ। आमने-सामने में मीडिया के सवाल के जवाब देते हुए रणदिवे ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है। सुरजीत सिंह जब अध्यक्ष नहीं बने थे उसके तीन महीने पहले मेरे पीछे पड़े थे कि मुझे बीजेपी में ले लो। सुरजीत सिंह ने पूरी ताकत लगाई थी की जुगाड़ करके में भी बीजेपी मे आ जाऊं।
चड्ढा बोले गौरव प्रमाण दें तो आज ही राजनीति से संन्यास
चड्ढा ने कहा था कि मैं चुनाव लड़कर यहां तक पहुंचा हूं। आप मुझ पर ये बहुत गलत आरोप लगा रहे हैं। मैं मानहानि का केस करूंगा। अगर आप इस का प्रमाण दे देंगे तो मैं आज ही राजनीति से संन्यास ले लूंगा। आपके पास मेरा नंबर भी नहीं होगा। मैं दावा कर रहा हूं कि आपने खुद ने कहा था कि मुझे कांग्रेस में ले लो। बता दें कि सुरजीत सिंह चड्ढा ने गौरव रणदीवे को लेकर कहा था कि आप कांग्रेसी विचारधारा के हैं। इसके पहले आप एनएसयूआई में भी काम कर चुके हैं। उसके बाद आप ने बीजेपी जॉइन की है।