संजय गुप्ता@ INDORE.
इंदौर में ऑनलाइन सट्टे पर सोमवार (16 अक्टूबर) देर रात पुलिस ने सबसे बड़ी जब्ती की। आरोपी के घर से 22.80 लाख नकदी और करीब 80 लाख की कीमत का सवा किलो सोना बरामद हुआ है।
घर पर लैपटॉप से चल रहा था सट्टा
द्वारकापुरी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने विश्वकप क्रिकेट का सट्टे को लेकर सबसे बड़ी कारवाई सुदामानगर निवासी विशाल मेहता पर की है। इतनी बड़ी मात्रा में नगदी और सोना कभी नहीं मिला है। पुलिस विशाल से पूछताछ कर अन्य साथियों को तलाश रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वह लैपटॉप पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था।
बाहर देश से ली लॉगिन आईडी
पुलिस ने आरोपी के पास से 9 मोबाइल पकड़े है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी दुबई और यूके में वाट्सऐप कॉल पर बात कर रहा था। लॉगिन आईडी वो विदेश से ही लेता था और यहां सट्टा खेल रहा था।
डीआरआई भी जांच में
वहीं इस मामले पुलिस ने DRI को भी शामिल किया है। आशंका है की जब्त सोना तस्करी का हो सकता है। युवक कोई नौकरी नहीं करता है।