New Update
/sootr/media/post_banners/7070b1f465e86c958dad532d04c46859920894e90b60d37f770685fa6a82dbf0.jpg)
इंदौर गुरुसिंघ सभा चुनाव के 24 सितंबर को प्रस्तावित है। 28 अगस्त की शाम तक इसमें कुल 12800 सदस्य करीब बने हैं। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी राजिंदर सिंह बाबा ने पुरानी सदस्यता रद्द कर दी है और जो नए फार्म आए केवल उन्हीं को मान्य किया है। इसका समाज में काफी विरोध हो रहा है। वहीं बाबा का कहना है कि नए फार्म में सभी सदस्य आ गए हैं, चुनाव कार्यक्रम सभी पैनल से बात कर जारी करेंगे।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us