इंदौर में पत्रकार और पुलिस ने मिलकर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने सहायक एसआई को रंगे हाथों पकड़ा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में पत्रकार और पुलिस ने मिलकर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने सहायक एसआई को रंगे हाथों पकड़ा

संजय गुप्ता@ INDORE.

इंदौर में रिश्वत के खेल में पुलिस के साथ पत्रकार का गठजोड़ सामने आया है। निजी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त इंदौर पुलिस ने छापा मारा और आरोपी सहायक उपनिरीक्षक (एसआई) को रंगे हाथों पकड़ लिया। दस हजार की यह रिश्वत पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार कोकाटे और पत्रकार रत्नेशपुरी ने मिलकर मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल और उनकी टीम ने इसकी कार्रवाई की है।

यह है मामला

आवेदक गगन जैन पिता आनंद जैन उम्र 36 साल जो सुखदेव नगर इंदौर का निवासी है, उसने इनकी शिकायत लोकायुक्त को की थी। इसमें कहा था कि पंढरीनाथ थाने के सहायक एसआई जितेंद्र कोकाटे पिता दत्तात्रेय कोकाटे और रत्नेश पुरी पत्रकार निवासी पंढरीनाथ द्वारा दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। आवेदक गगन जैन के अनुसार उनके साले हर्ष नीमा ने घरेलू विवाद में थाने में शिकायत की थी और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। कोकाटे और अपने आप को पत्रकार बताने वाले रत्नेश पुरी के द्वारा जमानत देने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार को मारा छाप

लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में यह शिकायत की गई थी। आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से मंगलवार दिनांक 30.10.2023 को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगेहाथ ट्रैप किया गया । आरोपी से उक्त रिश्वत राशि मांगने में प्राइवेट व्यक्ति रत्नेश पुरी की भी संलिप्तता रही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.एवम् 120 ipc के तहत कार्रवाई हो रही है।

journalist-police asked for bribe Lokayukta police action in Indore MP News सहायक एसआई पकड़ाया पत्रकार-पुलिस ने मांगी रिश्वत एमपी न्यूज इंदौर में लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई assistant SI caught