संजय गुप्ता@ INDORE.
इंदौर में बीजेपी के विधानसभा एक से कैलाश विजयवर्गीय के प्रत्याशी बनने के बाद से ही कार्यकर्ताओं की सभा में लगातार नारे लग रहे हैं इस बार एक लाख के पार। यानि एक लाख से ज्यादा की जीत चाहिए। वह खुद भी कह चुके हैं कि 500-1000 वोट की जीत से मजा नहीं आएगा। लेकिन अब घोषित रूप से यह नारा उनके साथी और करीबी विधायक रमेश मेंदोला के लिए और किसी ने नहीं बल्कि खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ही लगवा दिए। मेंदोला के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के समय मंच से ही उन्होंने मेंदोला का हाथ पकड़कर नारे लगवाए इस बार एक लाख पार। बाद में मेंदोला अपने सोशल मीडिया पर पर भी अबकी बार एक लाख पार का नारा लिख दिया।
मेंदोला 91 हजार से जीत चुके, विजयवर्गीय की अधिकतम जीत 35911 वोट की
कैलाश विजयवर्गीय 1990 से 2013 तक छह चुनाव लड़ चुके है और जीत हासिल कर चुके हैं, अब वह सातवां विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे हैं। इसमें अधिकतम जीत उनकी साल 2003 में 35911 वोट से विधानसभा दो में अजय राठौर को हराकर हासिल की थी। यानि उनकी जीत का आंकड़ा 50 हजार के पार कभी नहीं हुआ। लेकिन रमेश मेंदोला ने अपने पहले चुनाव मे ही विजयवर्गीय का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2008 में पहले चुनाव में ही उन्होंने सुरेश सेठ को 39927 वोट से हरा दिया। वहीं 2013 में उन्होंने 91 हजार 17 वोट से रिकॉर्ड जीत हासिल की और छोटू शुक्ला को हराया। वहीं 2018 के चुनाव में उन्होंने मोहन सेंगर को 71 हजार वोट से हराया।
विधानसभा दो के कामों की डिजीटल बुक आई
विधानसभा क्षेत्र 2 में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने करने आए केंद्रीय रेल मंत्री एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल बुक का लोकार्पण किया और कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी विधायक ने इस तरह हाईटेक तरीके से अपने विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि इस बार रमेश मेंदोला 1 लाख मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे। जिस तरह इंदौर स्वच्छता के मामले में पूरे देश में नंबर वन है, उसी तरह क्षेत्र दो भी विकास के मामले में नंबर वन है। मेंदोला ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उसी क्षेत्र ने तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय कर लिया। आज हमारे क्षेत्र में शहर के सबसे बड़े होटल, मॉल, स्कूल, कॉलेज अस्पताल और सबसे पहले मेट्रो भी हमारे ही क्षेत्र में चल रही है।